जर्जर रोड बन रही हादसों का कारण

587 By 7newsindia.in Fri, Jan 19th 2018 / 20:22:21 बिहार     

जाहिद अकरम , संवाददाता

नवादा : केंद्र एवं राज्य सरकार भले ही ग्रामीण सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ने की ढिढोंरा पीटती हो किंतु जमीनी सच्चाई कुछ और ही है।  स्थानीय जनप्रतिनिधियों की चुप्पी कई सवालों को जन्म दे रही है आखिर क्या मामला है कि वे इन सड़कों के उपर ध्यान नहीं दे रहे हैं। नवादा जिले के हिसुआ प्रखंड के बजरा मोड़ से सचौल तक जाने वाली सड़क की स्थिति बदहाल एवं जर्जर अवस्था में होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ये बीस गांवों की मुख्य ग्रामीण सड़क करीब बीस हजार लोगो की आबादी वाले लोगों को हर दिन भगवान का नाम लेकर चलना पड़ता है। इसे बनाने को लेकर सरकारी अफसरों एवं जनप्रतिनिधियों ने कोई दिलचस्पी नहीं ली जिस कारण गांव वाले नेता अफसर के नाम से चिढ़ते हैं। बताया जाता है कि करीब चार साल से इस सड़क की मरम्मत नहीं करायी गयी है। ग्रामीणों में सुरेंद्र सिंह , तस्लीमुद्दीन , रामानुज प्रसाद , राकेश पासवान , संजय शुक्ला , सपन कुमार सिंह , मो. एकराम , राजेश यादव , राम कुमार चौहान का कहना है कि सड़क की हालत जर्जर होने से सबसे अधिक परेशानी मरीजों व स्कूली बच्चों को होती है। ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या के बारे में स्थानीय सांसद व विधायक को कई बार ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। लोगों की माने तो सड़क की हालत बिल्कुल जर्जर हो गयी है और सड़क में लगाया गया कंक्रीट निकल कर बाहर आ गया है। जिससे सड़क में कई जगह पर छोटे-छोटे गड्ढे बन गये है और इन गड्ढों में दोपहिया वाहन से चलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसके कारण लोगों को दोपहिया वाहन या चारपहिया वाहन से अथवा पैदल चलने में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क की मरम्मत के अभाव में इतनी जर्जर हालत हो गयी है, जो काफी चिंता जनक है। इस ओर से होकर सैकड़ों वाहनों का आना जाना लगा रहता है। कई बार सड़क में बने गड्ढे में दोपहिया वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो चुके है।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर