श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी के निधन पर मिर्जापुर मे शोकसभा हुई, जिसमे दो मिनट मौनहोकर श्रद्धान्जलि अर्पित की
समूचे विंध्य प्रदेश के असली जननायक पूरे भारत में विंध्य को अलग पहचान देने वाले तथा केवल नाम से ही नही बल्कि शख्सियत से भी लोकप्रिय जननेता और विंध्य की राजनीति के पितृपुरुष श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी जी के निधन पर समूचा विंध्य स्तब्ध हो गया है। ऐसे महापुरुष सचमुच कालजयी होते है । महामना श्रीयुत श्री निवास तिवारी जी के निधन पर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि.....
भावभीनी श्रद्धान्जलि
मध्य प्रदेश विधान सभा के पूर्व अध्यछ श्रीयुत् श्रीनिवास तिवारी जी पूर्व कैवीनेट मंत्री काग्रेस पार्टी के कद्दावर वरिष्ठ नेता का आज नयी दिल्ली मे इलाज के दौरान निधन हो गया है। उनका इलाज स्कार्ट हास्पिटल मे शामिल चार बजे हो गया है। स्व श्रीयुत् तिवारी जी के सुपुत्र एवम् गुढ विधायक हमारे बडे भैया सुन्दरलाल तिवारी जी के हवाले से बताया गया है कि कल सुबह साढे नौ बजे उनका पार्थिव शव नयी दिल्ली से सुबह आठ बजे स्पेशल विमान से रवाना होकर पैतृक गांव तिवनी मे अंतिम दर्शन के लिए रखा जायेगा।
स्व श्रीयुत् तिवारी जी के प्रति हमसब बहुत दु:खी है वे हमारे बापू उपरौध इण्टर मीडिएट कालेज लालगंज मिर्जापुर उप्र मे जब भी मां विन्देश्वरी विन्ध्याचल दर्शन पूजन करने आते थे जरुर पधारते थे। उनके शोक मे सोमवार को वापू उपरौध इण्टर मीडिएट कालेज लालगंज मिर्जापुर बन्द रहेगा।
उक्त खबर मिलने के बाद मिर्जापुर के लालगंज मे शोकसभा हुई जिसमे दो मिनट मौनहोकर श्रद्धान्जलि अर्पित किया गया है।
वक्ताओ ने स्व श्रीयुत् तिवारी जी के निधन पर गहरा दु ख प्रगट किया गया है।
शोकसभा का आयोजन मिर्जापुर मे राष्ट्रीय मजदूर काग्रेस (इण्टक) के तत्वावधान मे आयोजित किया गया जिसकी अध्यछ ता इण्टक के राष्ट्रीय सचिव पंडित शशि भूषण दूबे कंचनीय ने किया है। शोकसभा मे मृतात्मा की शान्ति के लिए भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित किया गया है।
शोकसभा मे इण्टक के जिला अध्यछ राजेश नारायण तिवारी, राम शृंगार दूबे, सुधाकर चमार, राजधर दूबे, कैलाश उपाध्याय, भारतेन्दु यादव, देवमुनि दूबे एडवोकेट, राम सिंह एडवोकेट, कैप्टन सरताज इमाम, अर्चना चौबे, अंजनी नंदन पाण्डैय एडवोकेट, सतीस कुमार मिश्र, संतोष यादव, दीपचंद जैन, पीसीसी सदस्य अजय उपाध्याय, पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी, पूर्व विधायक भगवती चौधरी, जिला काग्रेस कमेटी के अध्यछ गिरीश त्रिपाठी, शहर अध्यछ अब्दुल वाहिद खान, अशोक उपाध्याय, सतीस उपाध्याय, मालती उपाध्याय, माताप्रसाद दूबे, रोमेश रंजन रोशन, रणजीत बेलदार आदि ने भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित किया है।
Similar Post You May Like
-
होटल अक्षत रेसीडेन्सी जोगीपुर में २० अक्टूबर को गरबा का होगा भव्य आयोजन
सीधी, शहर के जाने माने होटल अक्षत रेसीडेन्सी एवं फेमिली रेस्टोरेन्ट जोगीपुर सीधी में २० अक्टूबर को शाम ६ बजे से भव्य गरबा एवं डांडिया का आयोजन किया जा रहा है। विगत कई माह स