ऑल इंडिया मजलिस -ए-इत्तेहादूल मुस्लेमीन ने किया एकदिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

489 By 7newsindia.in Sat, Jan 20th 2018 / 21:27:51 बिहार     

गया से रीना शर्मा की रिपोर्ट 
गया : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादूल मुस्लेमीन के तत्वावधान में गया के अनुग्रह कॉलेज कैम्पस स्थित एम्ब्रोजिया क्लिनिक के प्रांगण में शनिवार को एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन मोहम्मद फिरदोस अहमद के देखरेख में किया गया। आयोजक मोहम्मद फिरदोस अहमद ने बताया कि इस एक दिवसीय चिकित्सा शिविर में डॉ महेंद्र प्रताप व अन्य सहयोगी चिकित्सकों के द्धारा सैकडों महिला-पुरुष के विभिन्न रोगों की जाँच कर आवश्यक सलाह सहित आवश्यकतानुसार रोगों से सम्बन्धित मुफ्त दवाई भी वितरण किया गया। उन्होने बताया कि इस ट्रस्ट के माध्यम से असहाय एवं गरीब परिवारों को आसानी से ईलाज हो सके, इसके लिये समय-समय पर शिविर का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर मोहम्मद आरिफ ,मोहम्मद इजाज़ हुसैन , मोहम्मद आलमगीर अशरफी , मोहम्मद खलील खाँ , मोहम्मद शादाब नैयर सहित अन्य प्रमुख लोग मौजूद थे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर