अंचलाधिकारी ने की मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील

540 By 7newsindia.in Sun, Jan 21st 2018 / 07:46:31 बिहार     

जाहिद अकरम , संवाददाता
नवादा : नवादा जिले के हिसुआ अंचल के अंचलाधिकारी पिंटू कुमार ने बाल विवाह एवं दहेज़ प्रथा के उन्मूलन हेतु दिनांक 21 जनवरी 2018 को 12:00 बजे मध्याहन से 12:30 बजे अपराह्न तक आयोजित राज्यव्यापी मानव श्रृंखला में शामिल होकर बाल विवाह एवं दहेज मुक्त समाज बनाने मे अपना बहुमूल्य योगदान देने की अपील की है। पिंटू ने बताया कि दहेज प्रथा समाज के लिए कलंक है। इसे मिटाकर ही राज्य व देश को सुखद बना सकते हैं। इसके लिए जन जागरण की आवश्यकता है, क्योंकि जन जागृति के माध्यम से ही सामाजिक कुरीति दूर होगी।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर