वेंडर्स आयोग का गठन करे राज्य सरकार : जीतन राम मांझी

592 By 7newsindia.in Sun, Jan 21st 2018 / 07:47:34 बिहार     

अजय कुमार , संवाददाता 
राजगीर : नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच द्धारा 20 जनवरी को राष्ट्रीय वेंडर दिवस का आयोजन राजगीर कुंड परिसर क्षेत्र में किया।  कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के हाथों किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उमराव प्रसाद निर्मल ने की। मौके पर जीतन मांझी ने कहा कि सूबे में वेंडर्स आयोग बनाया जाये. इसके लिए वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि वेंडरों को स्थायी जगह व सुविधा मिलनी चाहिए।  मंच के अध्यक्ष गोपाल भदानी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभी फुटपाथ दुकानदारों की चट्टानी एकता व अखंडता हमारी हक की लड़ाई का मार्ग प्रशस्त कर सकता है। मंच के मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता रमेश कुमार पान ने कहा कि फुटपाथी साथी हर विपत्तियों को झेल कर आम जनता की सेवा करते है और उसी से अपना व अपने परिवार की परवरिश करते है। मंच के समन्वयक अमित कुमार पासवान ने बताया कि मंच के संस्थापक स्व. वीरेन्द्र प्रसाद और मंच के मार्गदर्शक रहे पूर्व मंत्री स्व. सुरेन्द्र प्रसाद तरुण जी की याद में राष्ट्रीय वेंडर्स दिवस मनाया गया है। इस मौके पर उपस्थित स्वर्गीय वीरेंद्र प्रसाद जी की पत्नी श्रीमती उमा देवी जी को नगद राशि व शॉल देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर मगध कला निकेतन के द्धारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया , जिसमें नन्हे- मुन्ने कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। प्रस्तुति देने वालों में पीयूष कुमार, साहिल दुबे , अनिकेत राज प्रमुख थे। इस मौके पर मंच के सचिव विनोद चन्द्रवंशी, कोषाध्यक्ष बृजनंदन प्रसाद, पूर्व मुख्य पार्षद डॉ. देवयानी आर्या, वार्ड पार्षद विकास कुमार कुशवाहा, पूर्व वार्ड पार्षद डॉ. प्रवीण कुमार, वार्ड पार्षद बिरजु कुमार, वार्ड पार्षद श्रवण यादव, स्टेशन प्रबंधक मंतोष कुमार मिश्रा, कृष्णा प्रसाद गुप्ता, अल्पसंख्यक नेता एहतेश्याम मलिक, सरोज देवी, गोलू यादव, अजय यादव , पूर्व उप मुख्य पार्षद श्यामदेव राजवंशी, अनीता गुप्ता, बृजनंदन उपाध्याय, अनुपम कुमार, दीपक कुमार, अनामिका पासवान, पूनम पासवान, यदुनंदन महतो, विपुल कुमार, संतोष कुमार, गीता पासवान, नरेश प्रसाद,  कृष्णा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के दंत चिकित्सक डॉ. सुरभि रंजन , डॉ. रजनीश रंजन, मगध कला निकेतन के संचालक रंजीत कुमार , पवन कुमार , अश्विनी कुमार , बिहार - झारखण्ड के प्रमुख भोजपुरी- हिंदी सामाजिक गायक भैया अजीत सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर