अमरोहा पुलिस ने जबरदस्त मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर बदमाश को किया गिरफ्तार

743 By 7newsindia.in Sun, Jan 21st 2018 / 11:30:44 उत्तर प्रदेश     

डिवाइन प्लस से देवेश शर्मा की रिपोर्ट
अमरोहा - जनपद अमरोहा की पुलिस द्वारा वांछित व हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर थाना आदमपुर व हसनपुर पुलिस टीम ने ताबड़तोड़ मुठभेड़ करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को मय हथियार के गिरफ्तार कर लिया गया है।

आज पुलिस कार्यालय सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा मुठभेड़ कर पकड़ा गया हारून काफी शातिर किस्म का अपराधी है। जिस पर जनपद मुरादाबाद व अमरोहा के विभिन्न थानों में तीस आपराधिक मुकदमे दर्ज है। बीती रात को कोतवाली प्रभारी हसनपुर देवेंद्र कुमार शर्मा अपनी पुलिस टीम को लेकर हसनपुर रहरा मार्ग पर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की पड़ताल कर रहे थे। इसी दौरान 9:30 बजे डेल्टा व प्रभारी निरीक्षक आदमपुर द्वारा आरटी सैट पर सूचना मिली कि गांव बुरावली पेट्रोल पम्प पर चेकिंग कर रहे थानाध्यक्ष अजीत रोरिया द्वारा वाहनों का चेकिंग किया जा रहा था इसी समय हसनपुर की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवार पुलिस टीम को देखकर वापस हसनपुर की ओर भागने लगे। यह सूचना पाते ही हसनपुर कोतवाल डी के शर्मा अपनी टीम को लेकर तुरंत बुरावली की ओर को बढ़े। तो रहरा-हसनपुर रोड पर स्थित आदर्श इण्टर कालिज कुटी दौलतपुर के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। जब उन्होंने पुलिस की गाड़ियों को सामने से आते देखा तो लह पुनः रहरा की ओर भागने लगे। जैसे ही बाइक सवारों ने अपनी बाइक मोड़ी तो रहरा की ओर से पुलिसकर्मियों की जीप के शायरन की आवाज सुनी तो वह स्कूल के पास से गांव ढकिया की ओर को भागने लगे। कुछ दूर चलने पर बाइक सवारों की बाइक गन्ने के खेत के पास फिसल गई। तभी दोनों थाने की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई और दोनों बाइक सवारों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया। वहीं बाइक सवारों द्वारा पुलिस टीम को जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान थाना हसनपुर कांस्टेबल अंकुर कुमार के हाथ में गोली लगने से घायल हो गया। तभी पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए व दोनों बदमाशों को जिंदा पकड़ने के लिए थाना प्रभारी अजीत रोरिया व उपनिरीक्षक उमा शंकर सिं ने आपनी सरकारी रिवाल्वर से फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा दूसरा गन्ने के खेत में घुसते हुए अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया। पुलिस द्वारा घायल बदमाश से पूछताछ की तो उसने अपना नाम हारून पुत्र सुलेमान निवासी तेवरखास थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद बताया। साथ ही कहा कि यह बाइक चोरी की है। पुलिस ने घायल हारून को सीएचसी हसनपुर में भर्ती कराया गया। जहां से उसे पुलिस अभिरक्षा में हायर सेन्टर रेफर कर दिया गया। पुलिस टीम ने हिस्ट्रीशीटर हारून के पास से एक पिस्टल व बोर एक खोखा कारतूस खोखा कारतूस 9 एम एस एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। इस हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने वाली पुलिस टीम में हसनपुर कोतवाल डी के शर्मा थानाध्यक्ष आदमपुर अजीत रोरिया उपनिरीक्षक हसनपुर पवन कुमार उमाशंकर सिंह कांस्टेबल अरूण कुमार धनुज कुमार रोहिताश शर्मा चालक देवदत्त शर्मा उपनिरीक्षक थाना आदमपुर संदीप कुमार कांस्टेबल कृष्णवीर सिंह शामिल रहे!

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर