मानव श्रृंखला मे बच्चों सहित शिक्षकों ने बढ-चढ कर लिया हिस्सा

592 By 7newsindia.in Sun, Jan 21st 2018 / 14:46:29 बिहार     

सौरभ कुमार , संवाददाता 
राजगीर :शराब के बाद अब बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराईयों के खिलाफ बिहार सरकार द्धारा चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार को आयोजित राज्यव्यापी मानव श्रृंखला मे स्थानीय आवासीय मगध पब्लिक स्कूल के बच्चो सहित शिक्षक ने बढ चढ कर अपनी भागीदारी निभाई। मुख्य एन एच 82 पर सड़क पर अपने बच्चो के साथ कड़ी जोड़कर मानव श्रृंखला को सफल बनाया। मौके पर प्राचार्य कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा कि सूबे की सरकार के द्वारा बनाए गए इतिहास पूरी दुनिया देखेगा, आमजनो के सहयोग से सफल हो पाया है। यह एक सराहनीय कदम है। इस अवसर पर शिक्षक उमाकांत सिंह , सुनील कुमार, पुष्पा कुमारी , रणजीत कुमार , मंटू राज , कुमारी पूजा , संतोष कुमार , सीमा कुमारी , पंकज कुमार सहित स्थानीय आवासीय मगध पब्लिक स्कूल ,बोधिसत्व पब्लिक स्कूल , अरुणोदय पब्लिक स्कूल , दिव्यलोक पब्लिक स्कूल के बच्चो सहित शिक्षक ने बढ चढ कर  मानव श्रृंखला मे हिस्सा लिया । 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर