मानव श्रृंखला में किड्स केयर प्ले स्कूल के बच्चों की झांकी रहा आकर्षण का केन्द्र

751 By 7newsindia.in Sun, Jan 21st 2018 / 18:41:37 बिहार     

गया से रीना शर्मा
वजीरगंज : वजीरगंज प्रखंड के दखिनगांव स्थित किड्स केयर प्ले स्कूल के छोटे- छोटे बच्चों के द्धारा विधालय निदेशक पंकज कुमार उर्फ संजय कुमार के देखरेख में मानव श्रृंखला में शामिल बच्चों के साथ झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई ,दुर्गा माँ ,लक्ष्मी माता , सरस्वती माता , भारत माता सहित अन्य नारी शक्ति के रूपों की झांकी लगाई गई ,जो पूरे प्रखंड में एकदम अलग तरह का आकर्षण का केन्द्र रहा। इस झांकी के माध्यम लोगों को संदेश दिया गया कि आज़ बेटियाँ किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीँ हैं फ़िर भी आज़ उन पर दहेज का अत्याचार हो रहा है ?

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर