वजीरगंज में मानव श्रृंखला की चैन पूरी तरह नहीँ जुड़ पाई

793 By 7newsindia.in Sun, Jan 21st 2018 / 18:42:21 बिहार     

गया से रीना शर्मा 
वजीरगंज : बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन हेतू आम लोगों के बीच जागरूकता लाने के लिये बनाई गई मानव श्रृंखला की चैन पूरी तरह वजीरगंज प्रखंड में नही जुड़ पाई। लगातार एक पखवारे से वजीरगंज बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह के निर्देशन में तैयारी में लगे केआरपी कुसुम माथुरी ,बीआरपी अनिरुद्ध पासवान, सीडीपीओ निर्मला सिन्हा , प्रारम्भिक विद्यालय के सभी प्रधानाध्यापको सहित अन्य सहयोगी शिक्षा स्वयंसेवको की कड़ी मेहनत करने के बावजूद पूरी तरह कामयाबी नही मिल पाई ,फ़िर भी मानव श्रृंखला में लगे निजी व सरकारी स्कूल के बच्चों ,शिक्षकों ,जीविका दीदी , आशा कार्यकर्ताओं ,प्रेरक ,टोला सेवक ,तालीमी मरकज़, आंगनबाड़ी सेविका ,सहायिका आदि काफी उत्सुक दिखे। केआरपी कुसुम माथुरी ने बताया कि पैमार पुल से लेकर जमुआवा ढाढर नदी तक एवं वजीरगंज पुरा रोड से गेह्लौर घाटी तक कुल 60000 लोग मानव श्रृंखला बनाकर दहेज प्रथा एवं बाल विवाह जैसी कुरीति को जड़ से मिटाने का संदेश दिया। इस मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिये वजीरगंज के 165 प्रारम्भिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहित मध्य विद्यालय के कक्षा 6,7 एवं 8 के छात्र-छात्राओं सहित कई निजी विद्यालयों के शिक्षकों के साथ बच्चों ने भी बाल विवाह एवं दहेज प्रथा जैसी कुरीति को समाज से दूर करने का संदेश नारों के साथ दिया। निजी विद्यालयों में आवासीय नवोदित विद्यालय ,ज्ञान गंगा रेसिडेन्शियल स्कूल ,शिव प्रभा रेसिडेन्शियल स्कूल ,गौतम बुद्धा पब्लिक स्कूल ,इंदिरा गाँधी बेसिक स्कूल ,प्रियांशु किड्स अकादमी के बच्चे मानव श्रृंखला में उत्सुकता पूर्वक शामिल हुए,  लेकिन प्रखंड स्तर पर काफी प्रयास के बावजूद भी पिछले वर्ष की भांति इस बार पूरी तरह कड़ी नहीँ जुड़ सकी।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर