मानव श्रंखला में हुए खर्च का ब्यौरा दे नीतीश सरकार : शिवानंद तिवारी

474 By 7newsindia.in Mon, Jan 22nd 2018 / 18:58:07 बिहार     

अजय कुमार , संवाददाता 
पटना : राजधानी पटना के गांधी मैदान में बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के खिलाफ मानव श्रृंखला के आयोजन को लेकर राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होनें इस अभियान को ढोंग बताया है और मानव-श्रंखला में हुए खर्च का नीतीश सरकार से ब्यौरा मांगा है। इसके साथ ही कहा कि यदि नीतीश कुमार में साहस है तो इस अभियान के खर्च को सार्वजनिक करें। इस अभियान के तहत नीतीश अपनी इमेज बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर