वर दे वीणावादिनी वर दे से गूंजा राजगीर का कोना कोना

734 By 7newsindia.in Mon, Jan 22nd 2018 / 21:20:18 बिहार     

अजय कुमार , संवाददाता 
राजगीर :  बसंत पंचमी के अवसर पर राजगीर में विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के अलावा कई मुहल्लों में भी ज्ञान की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना की गयी। सरस्वती पूजा को लेकर छात्रों व युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। वीणावादिनी की पूजा को लेकर सोमवार को दिन भर शहर में शंख ध्वनि, मां सरस्वती की वंदना, आरती आदि से माहौल भक्तिमय बना रहा। चौक-चौराहों पर युवा मां सरस्वती की पूजा में जुटे रहे। संध्या होते ही पूरा शहर रोशनी से जगमगा उठा। जगह-जगह पूजा समितियों द्धारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था की गयी थी। आदर्श सरस्वती पूजा समिति के सदस्य सन्नी , लड्डू , सूरज , रुचिन  ने बताया कि मां सरस्वती के पूजन से जीवन के हर क्षेत्र में विधा की अपनी महत्ता है और आज के समय में ज्ञान के बिना सब अधूरा है। जिसके पास ज्ञान है उनके लिए कई क्षेत्र खुले होते है। सरस्वती पूजा के साथ वसंत ऋतु का भी आगमन हो गया,  जिसे लेकर उपस्थित लोग एक-दूसरे को गुलाल भी लगाया।  वहीँ राजगीर के अनंता कोचिंग सेण्टर ,अरुणोदय स्कूल , दिव्यलोक स्कूल , बोधिसत्व स्कूल , आइडियल कॉन्वेंट , ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल , मानस भूमि स्कूल , गुरुकुल विधा मंदिर , ग्रीन गार्डन पब्लिक स्कूल , एकलव्य पुब्लिक स्कूल , श्री श्री पटेल सरस्वती पूजा समिति , आवासीय मगध पब्लिक स्कूल सहित कई विधालयों में विधा की अधिष्ठात्रि मां सरस्वती की प्रतिमाएं स्थापित की गई। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर