शिक्षा के बिना किसी भी क्षेत्र में विकास असम्भव :- कौशल यादव

538 By 7newsindia.in Mon, Jan 22nd 2018 / 21:23:09 बिहार     

गया से रीना शर्मा 
वजीरगंज : शिक्षा के बिना विकास असम्भव है। इसलिये आज़ शिक्षा सभी के लिये ज़रूरी है। उक्त बातें वजीरगंज प्रखंड के इंदिरानगर बैरीया स्थित एस के एम इंटरनेशनल स्कूल के उद्घाटन के मौके पर सभा कॊ सम्बोधित करते हुए नवादा जिले के गोविंदपुर विधान सभा क्षेत्र के पूर्व जदयू विधायक कौशल यादव ने कही। उन्होंने कहा कि आज़ आधुनिक युग में आधुनिक पद्धति की शिक्षा की ज़रूरत है। कार्यक्रम का उद्घाटन गोविंदपुर विधान सभा के पूर्व विधायक कौशल यादव ,बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के नर्मदेश्वर शर्मा पन्ना एवं गया जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रागीव हसन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात समारोह में सभी आगत अतिथियों का विद्यालय के निदेशक अमर कुमार ने पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। सेवानिवृत प्रधानाध्यापक सह विद्यालय के अध्यक्ष एस के मंडल ने बताया कि इस शैक्षणिक संस्थान का मुख्य उद्देश्य नीचे तबके के बच्चों कॊ सामान्य बच्चों के बीच समान रूप से शिक्षा प्रदान करना है। कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध गायक व्यास मुरारी यादव द्धारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर गया जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव डॉ अनुज कुमार , डीपीओ दुर्गा यादव , मोहम्मद असगर आलम खाँ , जिला परिषद सदस्य डॉ नंदकिशोर यादव , नागेंद्र प्रसाद यादव , रामरूप चौधरी , कैलाश प्रसाद यादव , कुसुम माथुरी , मथुरा यादव , राजेश कुमार , रामइकबाल सिंह , अरुण यादव सहित सैकडों अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित थे ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर