मुरैना में पद्मावत के विरोध में करणी सेना ने सड़कों पर हथियार लहराए

663 By 7newsindia.in Wed, Jan 24th 2018 / 11:10:58 कानून-अपराध     

मुरैना / सर्वेश त्यागी
FILM PADMAVAT का विरोध कर रही KARNI SENA अब हिंसक बयानबाजी से एक कदम आगे निकल गई है। आज करणी सेना के बैनर तले सैंकड़ों युवाओं ने पुराने बस स्टैंड से कलेक्ट्रेट तक हाथों में तलवार और चाकू लेकर रैली निकाली और प्रदर्शन करते हुए संजय लीला भंसाली का पुतला दहन किया। इस दौरान पुलिस भी मौजूद थी परंतु ARMS/SWORDS के खुले प्रदर्शन से किसी ने नहीं रोका। 

करणी सेना के सैकड़ों युवकों ने पुराने बस स्टैण्ड से कलेक्टर दफ्तर तक हाथो में तलवार और चाकू लेकर रैली निकाली और कलेक्टर दफ्तर में प्रदर्शन करते हुए फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली का पुतला दहन किया साथ ही फिल्म पद्मावत को मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में बैन करने की मांग करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा। 

करणी सेना के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पद्मावत फिल्म में क्षत्रिय समाज की रानी पद्मावती के इतिहास के साथ छेड़छाड़ की है जो उन्हें कतई बर्दाश्त नहीं है अगर नहीं उनकी मांगे नहीं मानी तो वह इसका पुरजोर विरोध करेंगे इसके लिए अगर समाज को बलिदान भी देना पड़ेगा तो वह पीछे नहीं हटेंगे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर