धूम-धाम से मनाई गयी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

526 By 7newsindia.in Wed, Jan 24th 2018 / 13:31:34 बिहार     

अजय कुमार , संवाददाता 
राजगीर : न्यू आर्यन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विधालय के प्राचार्य मनोहर कुमार चौधरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी की सोच साम्यवादी थी। वह देश को आजाद देखना चाहते थे , लेकिन साम्यवादी दृष्टिकोण से। जाति - भेदभाव को समाप्त कर धर्म से ऊपर उठकर न्याय प्रिय देश का निर्माण करना चाहते थे। मौके पर विधालय के शिक्षकों ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।  प्राचार्य मनोहर कुमार चौधरी ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोष भारत के सम्मान स्वाभिमान के प्रति अपने ओजस्वी कृत्यों के बल भारतीयों के प्रेरणा स्रोत है। इस अवसर पर विधालय के निर्देशिका निर्मला चौधरी,  अशोक यादव, मुखिया अनुज कुमार , एहतेशाम मलिक, अशोक कुमार हिमांशु , अधिवक्ता विश्वनाथ, धीरेंद्र कुमार , शिक्षक राजू , विकास, मदन , राजेश , अनुपा , प्रमिला, अंकित , सोनम, रामप्रवेश सहित प्रमुख लोग मौजूद थे।  

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर