26 जनवरी को डॉ. नीतीश करेंगे नि: शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन

534 By 7newsindia.in Thu, Jan 25th 2018 / 09:26:00 बिहार     

अजय कुमार , संवाददाता 
नालंदा : बिहारशरीफ के नईसराय के कुमार नेत्रालय में 26 जनवरी को मुफ्त नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें नि:शुल्क नेत्र जांच किया जायेगा। इस मौके पर कुमार नेत्रालय के प्रधान चिकित्सक डॉ. नीतीश कुमार ने कहा कि नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन निर्धन परिवारों के लिए एक सेवा भावना के नजरिये से पहल की गयी है और ऐसे नेक कार्यो के लिए सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को भी एकजुट होकर आगे आना चाहिए। जांच शिविर में  मरीजों को नि: शुल्क दवा भी बांटी जाएगी।  

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर