जननायक कर्पूरी जयंती समारोह के सफल आयोजन पर श्याम किशोर भारती ने भाजपा बिहार टीम को दी बधाई

544 By 7newsindia.in Thu, Jan 25th 2018 / 11:38:27 बिहार     

अजय कुमार , संवाददाता 
राजगीर : भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश कार्यालय में अतिपिछड़ा मोर्चा द्धारा आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंति कार्यक्रम की सफलता पर नालन्दा जिला उपाध्यक्ष श्याम किशोर भारती ने नालन्दा वासियों सहित बिहार भाजपा टीम को बधाई दिया है। श्री भारती ने कहा कि भाजपा की बिहार प्रदेश टीम और केंद्रीय टीम को देखने से पता चलता है कि जननायक के सपनो का भारत भाजपा सरकार में दिख रहा है। सभी जाति , धर्म के सामंजस्य का उदाहरण भाजपा की टीम में दिखती है और साबित करती है कि सबका साथ -  सबका विकास के तर्ज पर पार्टी कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद से लेकर अब तक देश अथवा बिहार स्तर पर दलित- पिछड़ों के अधिकार में जब भी कोई कदम उठाया गया तो उसमें जनसंघ और बीजेपी की अहम भूमिका रही है। कर्पूरी ठाकुर ईमानदारी की एक बेबाक मिसाल थे और आज तक केंद्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार पर कोई भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं लगा है। श्याम भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के द्धारा पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्ज़ा दिलाने के प्रयास में राजद- कांग्रेस जैसे जिन दलों ने भी रोड़ा अटका कर राज्यसभा में विधेयक को पारित नहीं होने दिया , उन्हें देश के पिछड़े-अति पिछड़े जमात के लोगों से माफ़ी मांगनी चाहिए। श्याम किशोर भारती ने भारत सरकार द्धारा जस्टिस रोहिणी की अध्यक्षता में गठित पिछड़ा वर्ग समिति को एक प्रशंसनीय कदम बताते हुए कहा कि इस कमिटी की रिपोर्ट आने के बाद देश के पिछड़ों और अति-पिछड़ों के अधिकार की दिशा में पीएम बड़ा कदम उठाने जा रहे है।  

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर