बाबा घनश्याम महतो की पुण्यतिथि मनाई गयी

560 By 7newsindia.in Thu, Jan 25th 2018 / 11:39:20 बिहार     

अजय कुमार , संवाददाता 
राजगीर : नालंदा जिले के राजगीर के श्री महावीर नेत्रधाम सेवा संस्थान के प्रांगण में बाबा घनश्याम महतो की पुण्यतिथि पर आज 67 मरीजों का नि:शुल्क नेत्र ऑपरेशन एवं उनके बीच कंबल और दवा , चश्मा का वितरण किया गया। श्री महावीर नेत्रधाम सेवा संस्थान के निदेशक सह भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. अजय कुमार, संस्था के सचिव दृगपाल प्रसाद एवं झारखंड से डॉ. असगर खान, डॉ. रवि प्रसाद , डॉ. आशुतोष कुमार , मुखिया किशोरी प्रसाद सहित प्रमुख लोग उपस्थित थे। डॉ. अजय कुमार ने कहा कि उनका सपना 2022 तक मोतियाबिंद मुक्त भारत का निर्माण करना है। उन्होनें मौजूद लोगों से शराबबन्दी , दहेजमुक्त विवाह , वृक्षारोपण सहित अन्य सामाजिक मुद्दों पर जागरूक होने को कहा।  

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर