अनुदानित मूल्य पर बच्चों को मिला पाठ्यपुस्तक

505 By 7newsindia.in Thu, Jan 25th 2018 / 20:16:25 बिहार     

गया से रीना शर्मा 
वजीरगंज : वजीरगंज प्रखंड के दखिनगांव स्थित किड्स केयर प्ले स्कूल के चौथे वर्षगांठ के अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के बीच अनुदानित मूल्य पर पाठ्य पुस्तक का वितरण विद्यालय निदेशक पंकज कुमार की देखरेख में गुरुवार को किया गया। इस मौके पर विद्यालय में अभिभावक,शिक्षक एवं छात्र मीट समारोह का आयोजन किया गया , जिसमें अभिभावकों को उनके बच्चों की उपलब्धि पत्र सौंपी गई तथा निदेशक के द्वारा अभिभावकों से दिशा - निर्देश का भी अनुरोध किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी सह पेंशनर समाज के प्रखंड अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह ने पुस्तक वितरण के दौरान उपस्थित अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं ग्रामीण परिवेश में ग्लोबल शिक्षा प्राप्त कराने वाली इस संस्थान के निदेशक के जज्बे को सराहना करता हूँ। विद्यालय के निदेशक पंकज कुमार ने बताया कि अभिभावक ही हमारे मार्गदर्शक हैं और मैं अपने एवं उनके अनुभव से ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये निरंतर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अभिन्न प्रयास कर रहा हूँ ताकि बच्चों में छिपी प्रतिभा को आगे लाया जा सके। इस मौके पर सेवानिवृत प्रधानाध्यापक शिवदानी प्रसाद सिंह , श्री निवास तिवारी , विद्यालय शिक्षिका मोनी कुमारी , मधु कुमारी , ज्योति कुमारी , काजल कुमारी , अंजनी कुमारी सहित सैकड़ों अभिभावक व छात्र मौजूद थे।  

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर