6 फरवरी से आयोजित इंटर की परीक्षा की एडमिट कार्ड में त्रुटियों की भरमार

473 By 7newsindia.in Thu, Jan 25th 2018 / 20:16:59 बिहार     

सौरभ कुमार , संवाददाता 

पटना ;-  लाख दावों के बाद भी परीक्षा से पहले ही बिहार बोर्ड की लापरवाही फिर से उजागर होने लगी है। आगामी 6 फरवरी से आयोजित इंटर की परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड तो जारी कर दिया गया है , लेकिन एडमिट कार्ड में त्रुटियों की भरमार पड़ी है। रामलखन सिंह यादव कॉलेज के लगभग 50 से ज्यादा परीक्षार्थी बोर्ड से लेकर कॉलेज का चक्कर काट रहे है। एडमिट कार्ड में किसी के नाम में तो किसी के विषय तो किसी के पिता के नाम में गलती है। हद तो तब हो गई तो जब मेल छात्रों को फीमेल लिख दिया गया है और फीमेल को मेल लिखा गया है। फिलहाल, अब परीक्षार्थी परीक्षा की तैयारी छोड़ एडमिट कार्ड की त्रुटि दूर कराने में कॉलेज और बिहार बोर्ड के कार्यालय के चक्कर लगा रहे है।  

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर