कानून से खिलवाड़ के कारण कोर्ट के चंगूल में फंसे है लालू : प्रेम

468 By 7newsindia.in Fri, Jan 26th 2018 / 10:36:05 बिहार     

अजय कुमार , संवाददाता 
पटना :  बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कोर्ट द्धारा लालू यादव को सजा सुनाने को स्वागत योग्य कदम बताया है। मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि सत्ता पर काबिज रहते लालू ने जिस तरह कानून से खिलवाड़ किया, आज उसी का परिणाम है कि वे कोर्ट के चंगूल में फंसते जा रहे हैं। आपको बताते चले कि चारा घोटाला के एक और मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को दोषी करार दिया है। लालू को इस मामले में 5 साल की सजा और 10 लाख रुपये का जुर्माना सुनाया गया है। कोर्ट ने इसी मामले में बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा को भी 5 साल की सजा सुनाई है।  

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर