विभागीय कार्य में शिथिलता बरतने के कारण सभी सीडीपीओ का वेतन रुका

455 By 7newsindia.in Fri, Jan 26th 2018 / 10:36:42 बिहार     

सौरभ कुमार , संवाददाता 
पटना :  बिहार में कार्यरत सभी सीडीपीओ के वेतन को रोक दिया है। सीडीपीओ के वेतन पर लगी रोक को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। मामला विभागीय कार्य में शिथिलता बरतने से जुड़ा है। दरअसल , केंद्र सरकार ने पीएम मातृत्व वंदना योजना और किशोरी बालिका योजना की प्रगति में बिहार का परफार्मेंस संतोषजनक नहीं रहने के कारण असंतोष जताया था जिसके बाद बिहार सरकार ने यह कड़ा कदम उठाया है। समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव ने सीडीपीओ के वेतन पर रोक लगाने का फरमान जारी किया है। वहीँ , इस आदेश की प्रति बिहार के सभी जिलों के डीएम और ट्रेजरी ऑफिसर को भी भेज दिया गया है।  

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर