बिहार से दो नामचीन हस्तियों को मिलेगा 'पद्म' पुरस्कार

466 By 7newsindia.in Fri, Jan 26th 2018 / 10:37:32 बिहार     

सौरभ कुमार , संवाददाता
पटना : हर साल की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्‍या पर पद्म पुरस्‍कार की घोषणा कर दी गई है। इस बार 85 हस्‍तियों को पद्म पुरस्‍कारों से सम्‍मानित किया जाएगा। बिहार से दो नामचीन हस्तियों शारदा सिन्हा और मानस बिहारी वर्मा को 'पद्म' पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। लोक गायिका शारदा सिन्हा को पद्म भूषण और 'तेजस' विमान की नींव रखने वाले डॉ. मानस बिहारी वर्मा को पद्म श्री अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है। लोक आस्था के महापर्व छठ के गीत को अनेक गायकों ने गाया है लेकिन शारदा सिन्हा के गाए गीत आज भी सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। वहीँ दूसरी ओर  'तेजस' विमान की नींव रखने वाले वैज्ञानिकों में एक डॉ. मानस बिहारी वर्मा को पद्म श्री सम्मान देने की घोषणा की गई है। हाल हीं में 'तेजस' को एयरफोर्स के बेड़े में शामिल किया गया है। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर