नीतीश की समीक्षा यात्रा के बाद अब न्याय यात्रा पर निकलेंगे तेजस्वी

449 By 7newsindia.in Sat, Jan 27th 2018 / 14:46:58 बिहार     

अजय कुमार , संवाददाता
पटना : आगामी 9 फरवरी से तेजस्वी यादव न्याय यात्रा की शुरुआत करेंगे। तेजस्वी ने कहा कि बिहार और केंद्र में एक ही सरकार है जिसे डबल इंजन की सरकार का नाम दिया गया है,  लेकिन वास्तविकता में बिहार में कोई काम नहीं हो रहा है। तेजस्वी ने कहा कि पहले भी हम जनता के बीच जनादेश अपमान यात्रा के दौरान गये थे और हमें अपार स्नेह मिला था।एक बार फिर हम दुबारा पूरे बिहार के लोगों से मिलेंगे और उनसे विकास के कार्यों का जायजा लेंगे। नीतीश ने जनादेश का अपमान किया है और हमारी जिम्मेदारी है कि विपक्ष के नाते हम इन मुद्दों को जनता के बीच उठायें। बताते चले कि तेजस्वी इस यात्रा की शुरूआत पूर्णिया प्रमंडल से करेंगे। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर