मैं गड़बड़ी करने वाले का गला काट दूंगा, केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने दिया विवादित बयान

485 By 7newsindia.in Sat, Jan 27th 2018 / 20:48:00 बिहार     

जाहिद अकरम , संवाददाता 
पटना : केंद्रीय विधुत राज्य मंत्री आर के सिंह ने अपने क्षेत्र आरा में आयोजित विशेष ग्राम विकास अभियान कार्यक्रम के दौरान अपने अधिकारियों को कहा कि जो गांव में काम होगा और जो टेंडर होगा , वह पारदर्शिता के साथ उच्च कोटि का होगा। उन्होनें कहा कि जो भी काम होगा उसमें हमारा नाम जुड़़ा है और अगर ऐसे में इसमें गड़बड़ी होगी तो मैं गड़बड़ी करने वाले का गला काट दूंगा और उसे केस करके जेल भिजवा दूंगा। इस कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी के कई अधिकारी और कई डिपार्टमेंट के केंद्रीय लेवल के अधिकारी भी मौजूद थे।  

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर