रंगारंग कार्यक्रम के बीच मनाया गया विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह

907 By 7newsindia.in Sun, Jan 28th 2018 / 12:51:04 बिहार     

अजय कुमार , संवाददाता 
राजगीर : नालंदा जिले के राजगीर स्थित आवासीय मगध पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह 28 जनवरी को रंगारंग कार्यक्रम के बीच मनाया गया।  वार्षिकोत्सव का आयोजन हर वर्ष की भाँति बड़े हर्ष व उल्लास के साथ किया गया। सर्वप्रथम प्राचार्य कृष्ण मुरारी प्रसाद ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। विधालय के वार्षिकोत्सव के मौके पर स्कूली छात्र -छात्राओं के द्धारा नृत्य, गीत, रंगमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नन्हें - मुन्हें बच्चो ने अपनी प्रस्तुतियां देकर अतिथियों व दर्शको बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों के कार्यक्रम को खूब सराहा और तालियों के साथ उनका स्वागत करते हुए उत्साहवर्धन किया। 

मुख्य अतिथि रीना यादव विधान परिषद सदस्य  ने अपने सम्बोधन मे कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों की प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है और समाज में कैसे आगे बढ़ना, नित्य नई उचाईयो को कैसे छूना है , यह सीखने का मौका मिलता है।  राजगीर रेलवे स्टेशन प्रबंधक मंतोष कुमार मिश्रा  ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के जीवन में निखार लाता है और शारीरिक व मानसिक विकास होता है। स्थानीय वार्ड पार्षद सह जदयू नेत्री मीरा कुमारी ने कहा कि यह विधालय राजगीर के निजी शीर्ष विधालयों में अपनी गुणवत्तापरक शिक्षा के लिये जाना जाता है और विधालय को शीर्ष तक ले जाने में प्राचार्य कृष्ण मुरारी प्रसाद को बधाई दी। जदयू नेत्री अनिता गहलौत  ने कहा कि विधालय सामाजिक निर्माण की दिशा तय करने का महत्वपूर्ण जरिया है। यह देश के भविष्य को नई दिशा देने का अहम माध्यम है, जहां बच्चों के व्यक्तित्व का निर्माण किया जाता है। पूर्व प्रखंड प्रमुख चंचला वर्मा  ने अपने सम्बोधन में कहा की राजगीर जैसे ऐतिहासिक जगह पर इस प्रकार के विधालय और बच्चों द्धारा प्रस्तुत कार्यक्रम सराहनीय है।  मैं इसके लिए पूरे विधालय परिवार को बधाई देता हूँ। विधालय के सचिव पुष्पा कुमारी ने कहा कि विधालय का उद्देश्य बच्चों को गुणवत्तापरक, देश प्रेम व संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान करना है। वही कार्यक्रम के अन्त मे विधालय के शिक्षकों द्धारा बच्चो की इस प्रयास की कामना के साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। इस अवसर पर पिलखी पंचायत की मुखिया अनिता देवी , राजगीर व्यवसायिक संघ के सचिव  रमेश कुमार पान,  भारतीय स्वतंत्र शिक्षक संघ के भारत मानस, शिक्षक उमाकांत सिंह , सुनील कुमार, पुष्पा कुमारी , रणजीत कुमार , मंटू राज , कुमारी पूजा , संतोष कुमार , सीमा कुमारी , पंकज कुमार, अवकास प्राप्त शिक्षक भोला प्रसाद, गोपाल प्रसाद,  विजय कुमार, मगध कला निकेतन के रंजीत कुमार, पवन कुमार, मंटू कुमार  सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर