निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर लगाया गया

893 By 7newsindia.in Mon, Jan 29th 2018 / 08:10:50 बिहार     

अजय कुमार , संवाददाता 
राजगीर : श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचन्द्र जी का 130वां जन्मोत्सव रविवार को डाकबंगला परिसर में मनाया गया। ऋत्विक प्रेमचंद साव उर्फ पप्पू ने बताया कि आचार्य देव श्रीश्री दादा एवं पूजनीय बबाई दा की प्रेरणा से आयोजित इस समारोह में राजगीर और दूर-दराज के भक्तजनों का जमावड़ा लगा है। सत्संग के युवा मंच के अध्यक्ष जतिन कुमार ने बताया कि इसमें ऋत्विक जमुना प्रसाद साव के संचालन में सत्संग का कार्यक्रम , धर्मसभा, मातृ सम्मेलन, युवा सम्मेलन एवं भव्य भंडारा का आयोजन किया गया है। इस मौके पर आयोजित श्री महावीर नेत्र धाम सेवा संस्थान के द्धारा लगाए गए निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर में 200 से अधिक लोगों ने नेत्र परीक्षण करवाया। मौके पर दवाईयों का भी निःशुल्क वितरण किया गया। श्री महावीर नेत्रधाम सेवा संस्थान के निदेशक सह भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य , राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र मोदी विकास मिशन डॉ. अजय कुमार ने मौजूद लोगों से शराबबन्दी , दहेजमुक्त विवाह , वृक्षारोपण सहित अन्य सामाजिक मुद्दों पर जागरूक होने को कहा। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर