कल नवादा के नरहट प्रखंड में लगेगा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर

645 By 7newsindia.in Mon, Jan 29th 2018 / 12:00:19 बिहार     

जाहिद अकरम , संवाददाता 
नवादा :  कल नवादा जिले के नरहट प्रखंड के दुलारचक दुर्गास्थान में नि:शुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा। शिविर में डॉ. अजय कुमार और डॉ. अरशद खान अपनी सेवाएं देंगे। यह शिविर राजगीर के श्री महावीर नेत्रधाम सेवा संस्थान और ऑल इंडिया हरिजन नया युग सेवा संघ के संयुक्त तत्वाधान में होगा। शिविर के दौरान मरीज को भोजन, दवाइयां , चश्मे की निशुल्क व्यवस्था उपलब्ध होगी। श्री महावीर नेत्रधाम सेवा संस्थान के निदेशक डॉ. अजय कुमार और ऑल इंडिया हरिजन नया युग सेवा संघ के सचिव विनोद कुमार ने बताया कि प्रतिमाह उनके द्धारा सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए कैंप आयोजित कर नि:शुल्क नेत्र परीक्षण कर चिकित्सीय सलाह प्रदान किया जाता है। डॉ. अजय कुमार ने अधिक से अधिक संख्या में नेत्र शिविर का लाभ लेने की अपील क्षेत्रवासियों से की है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर