अधीनस्थों की लगन से मुझे मिला सम्मान- SP आशीष तिवारी

493 By 7newsindia.in Mon, Jan 29th 2018 / 18:06:39 उत्तर प्रदेश     

परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों को किया सम्मानित
मिर्जापुर । पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने निजी जीवन में एकता, सामंजस्य, स्नेह, प्रेम को बल देते हुए कहा कि इसी का नाम परिवार है । यदि परिवार में सुख-शांति है तो समाज में भी उसका अच्छा असर पड़ता है । श्री तिवारी के ये भाव गोस्वामी तुलसीदास के 'जहाँ सुमति तहां सम्पत्ति नाना, जहां कुमति तहां विपति निदाना' को आधार लेकर थे ।सोमवार को पुलिस कार्यालय में परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों को सम्मानित कर 'सम्मान-पत्र देते हुए श्री तिवारी ने उक्त विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर केंद्र के गैरसरकारी सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित होने पर बधाईयां दीं, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने उल्लेखनीय कार्यों का सारा श्रेय अपने मातहतों को दिया । SP ने परिवार परामर्श केंद्र द्वारा वर्ष 2017 में 304 दम्पत्तियों में सामंजस्य के लिए सदस्यों की भूमिका तथा प्रयासों की सराहना की तथा इस संबन्ध में बुकलेट तैयार करने के सुझाव को अमल में लाने का आदेश भी दिया ताकि इसमें उल्लिखित विषयों से केंद्र में आने वाले दम्पत्तियों को सामंजस्यपूर्ण जीवन के टिप्स मिल सके । केंद्र के सदस्यों ने सामाजिक सौहार्द्र से सम्बंधित भी अनेक सुझाव दिए जिसमें एक ही दिन 14 फरवरी को महाशिवरात्रि एवं वैलेन्टाइन्ट डे पड़ जाने के कारण पुलिस की चुस्त निगरानी पर जोर दिया ताकि परिवार के साथ परिजन सहज भाव से निकल-भ्रमण कर सकें । श्री तिवारी ने ASP प्रकाश स्वरूप पांडेय को समुचित व्यवस्था बनाने के लिए बैठक आदि करने के लिए कहा । इस अवसर पर केंद्र के सदस्य कृष्णकुमार श्रीवास्तव, आबिद अली, सलिल पांडेय तथा महिला आरक्षी शशिबाला आदि मौजूद रहीं ।-साकेत पांडेय, मिर्जापुर ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर