जैविक सब्जी उत्पादन पर किसानों का एकदिवसीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण सम्पन्न

599 By 7newsindia.in Tue, Jan 30th 2018 / 15:09:27 बिहार     

गया से रीना शर्मा 
वजीरगंज : जिला बागवानी विकास समिति एवं कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा ) गया के सौजन्य से वजीरगंज प्रखंड के ई किसान भवन में सोमवार कॊ प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप रजक के देखरेख में वजीरगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के 65 किसानों के बीच जैविक सब्जी उत्पादन पर प्रशिक्षण एवं उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षक रौशन प्रसाद एवं मुकेश कुमार ने बताया कि इस जैविक सब्जी उत्पादन प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य किसानों कॊ हानिकारक रासायनिक कीटनाशक एवं उर्वरकों कॊ छोड़ते हुए गौ मूत्र एवं गोबर से निर्मित जैविक खाद व कीटनाशक का उपयोग करने की जागरूकता लाना है और वैज्ञानिक विधि से सब्जी की खेती करने के गुर बताना है , ताकि किसानों कॊ कम संसाधन पर अच्छी आमदनी हो सके। प्रशिक्षण के उपरांत उपस्थित सभी किसानो कॊ सब्जी का बीज एवं जैविक खाद व गौमूत्र से निर्मित कीटनाशक आदि का वितरण अनुदानित मूल्य पर वितरण किया गया ।इस मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक रूद्रेश कुमार ,कार्यपालक सहायक मोहम्मद सरताज ,प्रखंड समन्वयक कुमार योगेश ,किसान सलाहकार अमरेश कुमार ,प्रिंस कुमार ,मोहम्मद शकुल खाँ , अनोज कुमार  किसान रामनरेश प्रसाद सिंह , आमोद कुमार सहित 65 प्रशिक्षु किसान मौजूद थे ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर