नशा - मुक्त शाकाहार दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली

513 By 7newsindia.in Tue, Jan 30th 2018 / 15:14:25 बिहार     

अजय कुमार , संवाददाता 
राजगीर : राजगीर में जैन मित्र शैलेन्द्र जी घीया के सौजन्य श्री जैन वात्सल्य मंच राजगीर के द्धारा बापू महात्मा गाँधी के पुण्य तिथि को "नशा-मुक्त शाकाहार दिवस" के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर एक विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसमें अनन्ता कोचिंग सेंटर, अहिंसा प्रशिक्षण केंद्र, व आमजनों ने भाग लिया।  इस रैली को राजगीर रेलवे स्टेशन प्रबंधक मंतोष कुमार मिश्रा, एलआईसी के विकास अधिकारी सुधीर उपाध्याय , डॉ रजनीश रंजन व श्री जैन वात्सल्य मंच राजगीर के सचिव रमेश कुमार पान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली बस स्टैंड से जेपी चौक हॉस्पीटल मोड़ बाजार होते हुए पुनः बस स्टैंड में आकर सभा मे बदल गया। इस मौके पर उपस्थित राजगीर रेलवे स्टेशन प्रबंधक मंतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि आज ही के दिन महात्मा गांधी की हत्या की गई थी। महात्मा गांधी जो सत्य और अहिंसा के पुजारी थे , इसलिए उनकी पुण्यतिथि पर हम सरकार से मांग करते हैं कि आज के दिन  30 जनवरी को नशा मुक्त व शाकाहार दिवस मनाने का प्रथा सरकारी स्तर से किया जाए । मौके पर उपस्थित एलआईसी के विकास पदाधिकारी सुधीर उपाध्याय ने कहा कि आज के दिन पूरे देश में नशा मुक्त शाकाहार दिवस के रूप में प्रचलन में लाया जाये। इस अवसर पर मंच के सचिव रमेश कुमार पान ने कहा कि 30 जनवरी को पूरे राष्ट्र में यह दिवस राष्ट्र-पिता महात्मा गांधी की पुण्य-तिथि का है। नशा मुक्त व शाकाहार दिवस के रूप में मनाने का निर्णय पिछले वर्ष से श्री जैन वात्सल्य मंच राजगीर के संरक्षक जैन मित्र शैलेंद्र घीया ने ठाना है जो इस बार भी बिहार,  झारखंड , गुजरात , राजस्थान व अन्य राज्यो के शहरों में किया गया। आज जरूरत है कि महात्मा गांधी जी के आदर्शों का पालन कर, हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करें। यही सत्य अहिंसा के आदर्श  का पालन आज से 2600 साल पहले प्रभु श्री महावीर स्वामी ने पूरे वर्ष में फैलाए थे, जिस के तहत परिवार, समाज, राष्ट्र, पूरा जगत और पर्यावरण में तालमेल बैठ सकता है। इसी से सुख, शांति और उन्नति का अनुभव हो सकता है। इस अवसर पर अनंता कोचिंग सेंटर के संचालक जयप्रकाश नारायण , चंदन कुमार, वार्ड पार्षद बिरजू कुमार , श्रवण कुमार, कृष्ण कुमार गुप्ता, युवा नेता अभिषेक कुमार ,  समाजसेवी अनिता कुमारी गुप्ता, सुनीता कुमारी , चंचल कुमारी, अमित कुमार, राजन कुमार, विक्की कुमार के अलावे सैकड़ो छात्र - छात्राए व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर