वजीरगंज पुलिस ने दो एटीएम चोर को किया गिरफ्तार

2250 By 7newsindia.in Wed, Jan 31st 2018 / 17:42:21 बिहार     

गया से रीना शर्मा 
वजीरगंज : वजीरगंज प्रखंड के एसबीआई मुख्य शाखा के नीचे स्थापित एक्सिस बैंक एवं एसबीआई के एटीएम के पास से वजीरगंज पुलिस ने दो एटीएम चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वजीरगंज थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रामाज्ञा राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसबीआई बैंक के नीचे अवस्थित एक्सिस बैंक एवं एसबीआई एटीएम के अन्दर पैसे की निकासी कर रहे एक युवक एवं एक युवक मोटरसाईकल पर बैठा था ,जब पुलिस को देखा तो भागने लगा। मौके पर गये सादी वर्दी में पुलिस बल ने दोनो को मोटरसाइकल सहित धर दबोचा। गिरफ्तार युवक फतेहपुर प्रखंड के टनकुप्पा थाना अन्तर्गत चोवार गांव निवासी विपिन सिंह के पुत्र सोनू कुमार एवं बलिराम सिंह के पुत्र रितेश कुमार ऊर्फ सीपीन सिंह ने पुलिस के सामने एटीएम से भोले भाले आमजन को मदद करने के नाम पर पैसे उडाने की बात स्वीकार किया है एवं गत 15 दिन पूर्व एटीएम से उड़ाई गई पैसे से बजाज का नई अवेंजर बाइक खरीदी थी। पुलिस ने दोनो के पास से विभिन्न बैंकों का 23एटीएम कार्ड ,31हज़ार नगद रुपये ,चार मोबाईल फोन व दर्जनों सिम कार्ड सहित बजाज अवेंजर बाइक बरामद के बाद आवश्यक कानूनी करवाई के बाद गया जेल भेज दिया गया है। विदित हो कि एसबीआई के नीचे अवस्थित एक्सिस बैंक एवं एसबीआई का एटीएम केंद्र बिना सुरक्षा गार्ड के संचालित होने से यहाँ एटीएम उचक्कों द्वारा लगातार भोलेभाले उपभोक्ताओं को मदद करने के नाम पर धोखा से कार्ड बदलकर पैसे उड़ाने की सिलसिला जारी है। दर्जनों मामले वजीरगंज थाना में लम्बित है ,लेकिन किसी भी दर्ज प्राथमिकी का उद्भेदण करने में पुलिस नाकाम रही है। इस मामले पर वजीरगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि एटीएम उचक्के गिरोह अब बच नही पायेंगे ,इसके लिये वजीरगंज पुलिस विशेष सघन अभियान के तहत छापेमारी कर रही है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर