महान समाज सुधारक सन्त रविदास की जयंती मनाई गयी

491 By 7newsindia.in Wed, Jan 31st 2018 / 17:43:06 बिहार     

गया से रीना शर्मा 
वजीरगंज : वजीरगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय दखिनगांव के प्रांगण में बुधवार को प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार के देखरेख में विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों के बीच महान संत ,दार्शनिक ,कवि व समाज सुधारक सन्त रविदास की जयंती मनाई गई। समारोह में उपस्थित शिक्षकों एवं बच्चों ने सन्त रविदास की तस्वीर पर माल्यार्पण कर इनकी जीवन चरित्र पर चर्चा करते हुए इनके द्वारा बताये गये मार्ग पर चलने की शपथ ली। इस मौके पर शिक्षक आशा कुमारी ,कुमारी सरिता सिन्हा , ज्योत्सना शाही , ममता कुमारी , सुनीता पाण्डेय आदि सहित विद्यालय के सैकड़ो बच्चे मौजूद थे ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर