अधिक समय तक नहीं करें मोबाइल और कंप्यूटर का इस्तेमाल :-а डॉ. नीतीश

503 By 7newsindia.in Thu, Feb 1st 2018 / 12:55:37 बिहार     

अजय कुमार , संवाददाता 
नालन्दा : आंखों में सूखापन यानी आई ड्राई की समस्या। ड्राई आई का मतलब वैसी आंख से है, जिसमें आंसू ग्रंथियां पर्याप्त आंसू का निर्माण नहीं कर पातीं या असामान्य आंसू बनने से भी ये समस्या उत्पन्न होती है। समस्या अधिक होने की स्थिति में आंख की सतह को नुकसान पहुंच सकता है और इसके परिणामस्वरूप अंधेपन की समस्या भी हो सकती है। विटामिन ए की कमी, महिलाओं में मेनोपॉज के बाद, कुछ दवाओं जैसे सल्फा ग्रुप इत्यादि के एलर्जी रीएक्शन के कारण, एलर्जी की समस्या से ग्रसित होने पर, थॉयरायड जैसी समस्या होने पर, लंबे समय तक बिना पलक झपकाए कंप्यूटर पर काम करते रहने से, अधिक देर तक टीवी देखने व उच्च स्तर के प्रदूषण के कारण ड्राई आई की समस्या उत्पन्न होती है। नालंदा जिले के बिहारशरीफ के नईसराय स्थित कुमार नेत्रालय के प्रधान चिकित्सक डॉ. नीतीश कुमार की अगर बात माने तो जो लोग अधिक समय तक मोबाइल और कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें ये ड्राई आई बीमारियां लग रही हैं। एैसे में जो सबसे बड़ी समस्या देखने को मिल रही है वह है आंखों के पानी का सूखना जिसकी वजह से आंखे ड्राई होने लगती है और इस कारण धीरे-धीरे आंखों की रोशनी खत्म हो सकती है। जब आप मोबाइल और कंप्यूटर का प्रयोग अधिक करते है तब आंखों में सूखापन महसूस होने लगता है और आंखों में जलन व खुजली होने लगती है और हर समय आंखों को मलते रहने की जरूरत लगती है और इस वजह से आंखों से बे-वजह पानी निकलता है। कई बार तो सिर व आंखों में दर्द भी होने लगता है। इसके अलावा आंखों का लाल होना व सूजन आना भी इस बीमारी का गंभीर लक्षण है। जब सामान्य मात्रा में आँसुओं का उत्पादन नहीं होता या शुष्क जलवायु के कारण आँसुओं का वाष्पीकरण जल्दी होने लगता है तो शुष्क आँखों की समस्या के लक्षण उत्पन्न हो सकते है। 

Similar Post You May Like

рддрд╛рдЬрд╝рд╛ рдЦрдмрд░