बजट 2018 Live: मध्यमवर्ग को झटका, आयकर स्लैब में कोई बदलाव नहीं, सरकार ने कस्टम ड्यूटी बढ़ाया
नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को लोकसभा में बजट पेश किया। नौकरीपेशा मध्यमवर्ग को बजट में कोई राहत नहीं मिली। उम्मीद थी की मोदी सरकार के कार्यकाल के आखिरी पूर्ण बजट में मध्यमवर्ग को राहत मिलेगी।
वित्त मंत्री ने मोबाइल, टीवी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दिया है। वहीं इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया है।
बजट की शुरुआत करते हुए जेटली ने कहा कि भारत 2500 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था है और यह आठ फीसदी की विकास दर हासिल करने के मार्ग पर अग्रसर है।
बजट में कहा गया है कि कृषि बाजारों के विकास के लिए 2000 करोड़ रुपये का कोष स्थापित किया जाएगा। ऑपरेशन ग्रीन के लिए 500 करोड़ रुपये का आवंटन किया जाएगा।खास बातेंवित्त मंत्री अरुण जेटली लोकसभा में मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट पेश कर रहे हैं जेटली बोले, गांवों में 22 हजार हाटों को कृषि बाजार में तब्दील किया जाएगा
जेटली बजट में टैक्स छूट सीमा बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर सकते हैंLive Updates:-
# महंगा होगा मोबाइल फोन, सरकार ने कस्टम ड्यूटी बढ़ाया
# जेटली ने कहा, कृषि उत्पाद तैयार करने वाली 100 करोड़ रुपये तक के टर्नओवर वाली कंपनियों को टैक्स में 100 प्रतिशत की रियायत।
# 250 करोड़ रुपये तक के टर्नओवर वाली कंपनियों पर लगेगा 25 प्रतिशत कॉरपोरेट टैक्स: जेटली।
# वित्त वर्ष 2018-19 के लिए वित्तीय घाटा 3.3 प्रतिशत रहने का लक्ष्य, सरकार का घाटा 5.95 लाख करोड़ रुपये: जेटली।
# कर देने वाले लोगों की संख्या में 19.25 लाख का इजाफा हुआ, कालेधन के खिलाफ मुहिम से कर आय में 90,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ: जेटली।
# स्टैंडर्ड डिडेक्शन की फिर से शुरुआत, 40 हजार रुपए तक स्टैंडर्ड डिडेक्शन।
# वरिष्ठ नागरिकों को जमा राशि पर ब्याज आय में 50 हजार तक छूट।
# इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं, कॉर्पोरेट टैक्स में बड़ी छूट।
# सांसदों के वेतन और भत्ते में हर पांच साल में महंगाई के अनुसार बढ़ोतरी की जाएगी: जेटली।
# राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, राज्यपाल का वेतन बढ़ाया गया: जेटली।
# हवाई यात्रा को साल में 1 अरब तक करने का लक्ष्य: जेटली।
# टेक्सटाइल सेक्टर के लिए 7,148 करोड़ रुपये का आवंटन: जेटली।
# डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के लिए 3037 करोड़ रुपये की राशि का आवंटन: जेटली।
# 25,000 से ज्यादा फुटफॉल वाले स्टेशनों में स्केलेटर्स लगेंगे, सभी रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों को वाई-फाई और सीसीटीवी से लैस करने की तैयारी में हैं हम: जेटली।
# AMRUT प्रोग्राम में 19,428 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे, इसके तहत 500 शहरों में पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी: जेटली।
# मुंबई में 90 किलोमीटर रेल पटरी का विस्तार होगा, लोकल का विस्तार किया जाएगा।
# 3600 किलोमीटर रेल पटरियों का नवीनीकरण होगा, 12,000 वेगन्स, 5160 कोच और 700 नए रेल इंजन तैयार किए जाएंगे: जेटली।
# पूरे भारतीय रेल नेटवर्क को ब्रॉडगेज में तब्दील किया जाएगा: जेटली।
# रेलवे के लिए 1 लाख 48 हजार करोड़ रुपये का आवंटन: जेटली।
# 50 लाख युवाओं को नौकरी के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा: जेटली।
# टीबी के मरीजों के लिए 6,000 करोड़ रुपये की राशि का आवंटन किया गया है: जेटली।
# अनुसूचित जातियों के विकास के लिए 56,619 करोड़ रुपये और जनजातियों के लिए 39,135 करोड़ रुपये का आवंटन: जेटली।
# 50 प्रतिशत से अधिक आदिवासी वाले ब्लॉकों में नवोदय की तर्ज पर बनेंगे एकलव्य आवासीय विद्यालय: जेटली
# शिक्षा में सुधार के लिए अगले 4 साल में 1 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे: जेटली।
# जेटली ने कहा, गंगा सफाई के लिए 187 योजनाओं को मंजूरी दी गई ।
# जेटली ने कहा, हर तीन संसदीय क्षेत्र के बीच में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना का लक्ष्य।
# इस योजना से देश की लगभग 40 प्रतिशत आबादी को मिलेगा स्वास्थ्य बीमा: जेटली।
# 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपये हर साल इलाज के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मिलेंगे, फिलहाल सिर्फ 30,000 रुपये मिलते थे: जेटली।
# जेटली ने कहा, देश भर में 24 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों की स्थापना होगी।
# हेल्थ वेलनेस सेंटर के लिए 1,200 करोड़ रुपये दिए जाएंगे: जेटली।
# जेटली ने आयुष्मान भारत प्रोग्राम के तहत दो स्वास्थ्य योजनाओं का ऐलान किया।
# वड़ोदरा में विशिष्ट रेलवे यूनिवर्सिटी की होगी स्थापना: जेटली।
# शिक्षकों के लिए एकीकृत बीएड कोर्स की शुरुआत होगी, हर साल एक हजार बीटेक छात्रों को छात्रवृत्ति मिलेगी: जेटली।
# खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय के लिए आवंटन राशि को दोगुना किया गया: जेटली।
# 2022 तक हर गरीब को घर देने का लक्ष्य है: अरुण जेटली।
# 2018-19 में हमारा लक्ष्य 2 करोड़ शौचालय बनाना है: जेटली।
# शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए हम राज्य सरकार से मिलकर काम कर रहे हैं: जेटली।
# सरकार के उपायों से एफडीआई में हुई बढ़ोतरी: जेटली।
# 2018-19 के दूसरे हाफ में अर्थव्यवस्था की ग्रोथ 7.2 से 7.5 प्रतिशत तक रहेगी।
# कृषि क्रेडिट के लिए 11 लाख करोड़ रुपये का आवंटन होगा: जेटली।
# 200 करोड़ रुपये की राशि के साथ राष्ट्रीय बांस मिशन की शुरुआत की जाएगी: जेटली।
# आलू-प्याज के लिए ऑपरेशन ग्रीन लॉन्च किया जाएगा: जेटली।
# गांवों में 22 हजार हाटों को कृषि बाजार में तब्दील किया जाएगा, इसके लिए 2,000 करोड़ रुपये की राशि का आवंटन किया जाएगा: जेटली।
# देश में कृषि उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर है, 2012 तक किसानों की आय को दोगुना करेंगे: जेटली।
# किसानों को उत्पादन लागत से डेढ़ गुना देगी सरकार : जेटली।
# 2018-19 के दूसरे हाफ में अर्थव्यवस्था की ग्रोथ 7.2 से 7.5 प्रतिशत तक रहेगी।
# जेटली बोले, हमारी अर्थव्यवस्था 8 प्रतिशत की ग्रोथ की ओर बढ़ रही है।
# जीएसटी लागू होने के बाद से अप्रत्यक्ष कर की व्यवस्था दुरुस्त हुई है: जेटली।
# हमारा निर्यात काफी तेजी से बढ़ा है: जेटली।
# जेटली बोले- भारत जल्द ही दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था हो जाएगा।
# वित्त मंत्री अरुण जेटली का लोकसभा में बजट भाषण शुरू।
# लोकसभा की कार्यवाही शुरू, अरुण जेटली थोड़ी देर में पेश करेंगे बजट।
# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुषमा स्वराज संसद पहुंचे।
# बजट को मोदी कैबिनेट से मिली मंजूरी, थोड़ी देर में लोकसभा में होगा पेश।
# मोदी कैबिनेट की बैठक शुरू, बजट पर लगेगी मुहर।
# संसद पहुंचे वित्त मंत्री अरुण जेटली।
# बजट पेपर संसद परिसर लाया गया।
# राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले वित्त मंत्री अरुण जेटली।
# बजट बैग के साथ वित्त मंत्री अरुण जेटली।
# वित्त मंत्रालय पहुंचे अरुण जेटली, 11 बजे पेश करेंगे बजट।
# वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने कहा, आम लोगों के लिए यह एक अच्छा बजट होगा।
# आज लोकसभा में 11 बजे पेश होगा आम बजट।
वित्त मंत्री अरुण जेटली बजट में टैक्स छूट सीमा बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर सकते हैं। साथ ही टैक्स स्लैब में बदलाव कर पांच से दस लाख रुपये की सालाना आय को दस प्रतिशत टैक्स दायरे में लाया जा सकता है।
बजट में रेलवे को भी बड़े आवंटन की उम्मीद है। सुरक्षा और यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बजट में रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए 95,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किए जाने की उम्मीद है। पिछले साल रेल बजट का आम बजट के साथ विलय किया गया था।