दलित विरोधी है नीतीश का विकास मॉडल :- शरद यादव

476 By 7newsindia.in Thu, Feb 1st 2018 / 16:33:10 बिहार     

जाहिद अकरम , संवाददाता 
पटना : पूर्व सांसद शरद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश का विकास मॉडल दलित विरोधी है। शरद बक्सर जिले के नंदन गांव में महापंचायत लगाई और नीतीश और केंद्र सरकार पर जमकर भड़ास निकाली, जहां पिछले दिनों विकास समीक्षा यात्रा के दौरान नीतीश कुमार के काफिले पर लोगों द्धारा पथराव किया गया था। नीतीश के विकास मॉडल को दलित विरोधी बताते हुए शरद ने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह फ्लॉप है। शराबबंदी को लेकर केवल गरीबों को जेल भेजा जा रहा है। एक तरफ बिहार में विकास के सारे काम ठप्प हैं और वहीँ दूसरी ओर नीतीश कुमार अहंकार में चूर है।  

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर