करो या मरो... मगर पान समाज के हक के लिए गांधी मैदान भरो : आईपी गुप्ता

510 By 7newsindia.in Sun, Feb 4th 2018 / 19:53:53 बिहार     

अजय कुमार, संवाददाता
राजगीर। शनिवार को राजगीर के सरस्वती भवन में पान और चौपाल महा दलित समाज का दो दिवसीय राज्य स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर का विधिवत उद्घाटन अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर आई पी गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पान समाज को उनकी आबादी के अनुसार बिहार में राजनीतिक भागीदारी नहीं दी जा रही है । राजनीतिक पार्टियों ने इस समाज को सत्ता से दूर रखा है , यह चिंता का विषय है । श्री गुप्ता ने  कहा कि समाज के द्वारा करो या मरो पर गांधी मैदान भरो का नारा दिया गया है। और इस नारे को लेकर आगे बैठक जारी रहेगा हमलोग प्रखड  स्तर से लेकर ग्रामपंचायत स्तर  यहाँ तक वार्ड स्तर तक जायेगे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में पान और चौपाल की जनसंख्या 1 करोड़ से भी अधिक है लेकिन आजादी के इतने वर्षों के बाद भी आज तक किसी भी राजनीतिक पार्टियों ने उनकी सुध नहीं ली लगातार सत्ता के गलियारों से दूर रहकर हमलोगों ने अपनी पहचान समाज में  बनाये हैं , पर  सत्ता में भागीदारी के लिए आगे आने के लिए तथा अपनी पहचान के लिए आज भगवान बुद्ध महावीर के इस पावन भूमि राजगीर में हम लोग एकजुट हुए और विचार विमर्श के साथ इस बात पर पूरी तरह मंथन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में जो इस समाज के लोगों को टिकट देगा , वही पार्टी को हम लोग समर्थन देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा बहुत जल्द ही  पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में करो या मरो मगर गांधी मैदान भरो के नारों के साथ एक बहुत बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा,  जिसमें बिहार, झारखंड सहित देश के सभी राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे । इस रैली के माध्यम से हमलोग अपनी सशक्त भागीदारी सरकार के समक्ष प्रस्तुत करेगें।  इस अवसर पर जदयू महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ताती ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से पान चौपाल महादलित समाज का राजनीतिक ढांचा काफी मजबूत होगा साथ ही उन्होंने कहा कि एकजुटता की कमी के कारण करोड़ों की जनसंख्या होने के बावजूद आज हमलोग हासिये पर हैं, और देश की राजनीतिक पार्टियों ने हमें तबज्जो नहीं दिया बिहार के किसी जन आंदोलन में नालंदा के वासियों ने अहम भूमिका निभाई है और सबसे ज्यादा बढ़ चढ़कर अपनी भूमिका निभाई आज पान समाज का विकास बहुत जरूरी है। मौके पर उपस्थित रमेश कुमार पान ने कहा कि आजादी के बाद से पान समाज ने खादी को पुनर्जीवित रखा खादी वस्त्र बनाने का रोजगार पान समाज का ही है जिसे हम ताँती समाज से भी जानते हैं। इस अवसर पर रविंद्र कुमार तांती, कामेश्वर चौपाल, प्रोफेसर संतोष दास ,नालंदा पान समाज के जिला अध्यक्ष शशि भूषण ताँती, गोपाल प्रसाद , विनोद ताती रामप्रसाद ताती , मोहन प्रसाद राजगीर के प्रतिनिधि रमेश कुमार पान ,डॉ रामपाल ताती , सूरत ताती , राजगीर के समाजसेवी अनिता कुमारी गुप्ता , जया देवी , विनोद कुमार , रामाधीन दास , राज देव दास, दिनेश दास ,राम सकल दास के अलावे सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर