वजीरगंज प्रखंड की समस्याओं को लेकर जदयू ने की बैठक

480 By 7newsindia.in Mon, Feb 5th 2018 / 14:38:30 बिहार     

गया से रीना शर्मा 
वजीरगंज : वजीरगंज प्रखंड के विभिन्न गाँवों एवं बाजार क्षेत्र में व्याप्त समस्या एवं उसके समाधान करने के उद्देश्य से रविवार को प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में प्रखंड अध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित जदयू नेताओं ने वजीरगंज प्रखंड के समास्याओ के समाधानो की समीक्षा की गई। इस मौके पर अरविन्द लोहानी ,बजरंगी सिंह ,रामराज़ मांझी ,रिंकू सिंह ,सुरेश रावत आदि मौजूद थे ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर