वजीरगंज प्रखंड की समस्याओ को लेकर विधायक प्रतिनिधि ने किया गाँवों का दौरा

505 By 7newsindia.in Mon, Feb 5th 2018 / 14:34:35 बिहार     

गया से रीना शर्मा 
वजीरगंज : वजीरगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सरकार आपके द्धार कार्यक्रम के तहत वजीरगंज विधायक अवधेश कुमार सिंह के प्रतिनिधि पुत्र डॉ शशि शेखर सिंह ने दौरा कर जनता की समस्याओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। रविवार को तरवा एवं महूगाइन पंचायत के रसलपुर ,लुंडी ,बजौल , वीरने ,कुसुम्हार , बुधौल आदि गाँवों का दौरा कर जनता की समस्याओं को सुना। इसके पूर्व केनार पहाड़पुर ,महूएत , कारी ,सहिया ,तरवा पंचायतों का दौरा किया जा चुका है। इस मौके पर काँग्रेस के रामाश्रय सिंह ,सतीश सिंह साधु शरण सिंह ,अब्दुल जब्बार खाँ ,परवेज़ खाँ ,बबलू राजवंशी ,इमरान खाँ, राकेश कुमार आदि मौजूद थे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर