तरंग प्रतियोगिता कॊ लेकर संकुल समन्वयक ने प्रधान शिक्षकों के साथ की बैठक

634 By 7newsindia.in Tue, Feb 13th 2018 / 11:25:46 बिहार     

गया से रीना शर्मा 
वजीरगंज : वजीरगंज प्रखंड के सभी संकुल स्तर पर प्रारम्भिक विद्यालयों के बच्चों के विभिन्न प्रतिभावान बीच तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। इसी उद्देश्य से वजीरगंज के संकुल संसाधन केंद्र ,मध्य विद्यालय वजीरगंज के प्रांगण में नये संकुल समन्वयक रविरंजन कुमार की अध्यक्षता में अपने संकुल स्तर के प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय प्रभारी शिक्षकों के साथ संकुल भवन के प्रांगण में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक में उपस्थित संचालक आरती सिंह व सभी संकुल प्रधानाध्यापकॊ के बीच तरंग प्रतियोगिता संचालित करने की रणनीति के बारे में चर्चा की गई । इस मौके पर राकेश कुमार ,कृष्ण कुमार ,शशि कुमार , विनोद कुमार , रनविजय कुमार , अजीत कुमार , संगीता कुमारी , वीणा कुमारी , कुमारी पुष्पा सिन्हा सहित वजीरगंज संकुल के सभी विद्यालय प्रभारी मौजूद थे।  

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर