छोटी - छोटी धन संचय से हो सकती है जरूरतमंदों की बड़ी मदद - तृप्ति

604 By 7newsindia.in Fri, Feb 16th 2018 / 19:26:21 बिहार     

गौरी शंकर प्रसाद , संवाददाता 
पटना : परिवार के द्धारा कमाये गए धन में से ही छोटी - छोटी बचत कर किसी जरूरत मंदों का बड़ा - बड़ा कार्य किया जा सकता है। यह बातें इनरव्हील क्लब आम्रपाली के प्रेसिडेंट तृप्ति सिंह ,डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्वेता सिन्हा सहित अन्य वक्ताओं ने सामूहिक रुप से कहा। मौका था प्रखंड के बस्ती पंचायत स्थित जोरारपुर गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में इनरव्हील क्लब अमरपाली पटना के द्वारा शौचालय के उद्घाटन कार्यक्रम का। बताते चलें कि इनरव्हील क्लब आम्रपाली पटना के द्धारा स्कूल में जीर्ण शीर्ण हुए शौचालय को नया बनाया गया, जहां के छात्र-छात्रा अब शौचालय का प्रयोग करेंगे। अपने संबोधन में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि साफ सफाई बेहद जरूरी है। उन्होंने इनरव्हील क्लब के बारे में बताया कि यह रोटरी क्लब का ही महिला विंग है, जो लोगों के द्धारा दी गई छोटी - छोटी डोनेशन को ही आवश्यक रूप से जरूरत मंदों के बीच ले जाकर विकास का कार्य करते हैं। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खुले में शौच करने से बीमारी के साथ ही आर्थिक तंगी भी होती है। परिवार के आमदनी का मुख्य भाग बीमारी में खर्च हो जाता है, जिस कारण से परिवार का सामूहिक विकास रुक जाता है। उन्होंने बच्चों से बचत के बारे में बताया कि  परिवार के आमदनी का थोड़ा-थोड़ा हिस्सा बचाकर ही बड़ा कार्य किया जा सकता है। यह बातें हर लोगों को सोचना होगा। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीणों के द्धारा मुख्य सड़क से स्कूल तक पहुंच पथ बनाने के मांग पर बीडीओ ने सड़क बनवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने आगत अतिथियों का स्वागत गान गाकर स्वागत किया। इस मौके पर इनरव्हील क्लब आम्रपाली पटना के प्रेसिडेंट तृप्ति सिंह ,डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्वेता सिन्हा, सी जी कस्तूरी घोषाल , पास्ट प्रेसीडेंट इला गिरी, बी पी गीता सिंह वाइस प्रेसिडेंट अंजू सिन्हा विभा कुमार ,शिखा शाह , रूपा वर्मा ,सोमा, डॉ ए के सिन्हा , बीडीओ देवेंद्र कुमार, आर पी एस कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ उपेंद्र कुमार सिन्हा, प्रोफेसर धनंजय कुमार, अपना सर्जिकल के निदेशक प्रो धनंजय कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षक उदय कुमार व अन्य सहायक शिक्षक तथा सभी छात्र- छात्राओं सहित सैकड़ों ग्रामीण जनता मौजूद थे। कार्यक्रम की सफलता प्रभात खबर के संवाददाता रवि कुमार के अथक प्रयास से संभव हो पाया।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर