पासी सम्मेलन को लेकर चलाया जा रहा जनस‌र्म्क अभियान

659 By 7newsindia.in Fri, Feb 16th 2018 / 20:20:03 बिहार     

अजय कुमार , संवाददाता 
राजगीर : आगामी 11 मार्च को राजगीर के कन्वेंशन हॉल में आयोजित होने वाले जिलास्तरीय पासी सम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। इसके लिए समाज के लोगों द्धारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर संपर्क कर रहे हैं। नालंदा जिले के राजगीर प्रखंड के पथरौरा पंचायत के मुखिया सह अखिल भारतीय पासी समाज के बिहार प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य अनुज कुमार ने बताया कि राजगीर में आयोजित जिला सम्मेलन में जिले के साथ बिहार प्रदेश के पासी समाज के गणमान्य लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम में बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी भी शिरकत करेंगे, जिसके लिए कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पासी समाज के लोगों के समक्ष जो समस्याएं हैं, उनका निराकरण किस प्रकार हो, इस पर भी चर्चा होगी। कार्यक्रम में जिले से हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे जो नए सिरे से पासी समाज को आगे ले जाने के लिए अपना विचार देंगे। कार्यक्रम पूर्ण रुप से गैर राजनीतिक होगा, जिसमें पासी समाज के लोगों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज के लोग प्रखंडवार जनसम्पर्क कर रहे हैं। जिसमें सुभाष चौधरी, चंद्रभूषण चौधरी , जय प्रकाश चौधरी , मनोहर कुमार चौधरी , बालदेव चौधरी , आनंदी चौधरी , सुबोध चौधरी , सुनील चौधरी आदि शामिल है।  

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर