रेलवे के बहाली नियमों से आक्रोशित छात्रों ने किया हंगामा

491 By 7newsindia.in Mon, Feb 19th 2018 / 08:28:55 बिहार     

गौरी शंकर प्रसाद , संवाददाता
पटना : दानापुर मण्डल अंतर्गत पटना-मोकामा रेलखण्ड के अथमलगोला स्टेशन पर छात्रों ने रेलवे की बहाली के नियमों में किए गए बदलाव से आक्रोशित होकर हावड़ा  - राजगीर ट्रेन को रोककर विरोध एवं नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया। छात्रों का कहना है कि वर्तमान में जो नियम रखे गए हैं वे बिल्कुल सही नहीं है, क्योंकि पहले ग्रुप डी का फॉर्म भरने के लिए योग्यता सिर्फ मैट्रीक चाहिए था और उम्र भी 30 वर्ष था , जिसे अब सिर्फ आईटीआई और उम्र सीमा 28 वर्ष कर दिया गया है। इसलिए फिर से इन नियमों को रेलवे और केंद्र सरकार बदलाव करे , नहीं तो छात्र इसी तरह अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेगें। उक्त घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी के लोग घटनास्थल पर पहुँच गये और प्रदर्शनकारियों को समझाने में जुट गये। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पहले सरकार तक हमारे माँग का सन्देश भेजें , तभी हम लोग प्रदर्शन समाप्त करेंगे । इस पर आरपीएफ के एस आई दीपक कुमार ने प्रदर्शनकारियों की बातों को सरकार तक पहुँचाने का भरोसा दिया , तब जाकर प्रदर्शनकारी माने और ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर