मोकामा में सिक्स लेन सेतु का निर्माण शुरू

646 By 7newsindia.in Sun, Mar 11th 2018 / 07:57:27 बिहार     

गौरी शंकर प्रसाद, संवाददाता 
पटना : भारत वैगन, सुता मिल , बाटा इंडिया लिमिटेड और युनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड को सरकारी नीतियों के कारण बंद कर दिए जाने के बाद उद्योग विहीन हो चुके मोकामा के लिए यह एक तात्कालिक और सुखद ख़बर है। पिछले वर्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पीएम मोदी ने मोकामा टाल से जिस सिक्स लेन सेतु की आधारशिला रखी थी,  उसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। जिससे इस क्षेत्र के लोगों मे ख़ुशी देखने को मिल रही है। वही बाहुबलियों द्धारा काम पर क़ब्ज़ा ज़माने की कोशिश से लोगों में नाराज़गी और आक्रोश भी देखने को मिल रही है। आपको बता दें की कुल 57 पिलरों वाले इस सेतु के अठारह पिलर गंगा में होंगे , बाकी फ़्लाई ओवर में , जो औंटा हॉल्ट से शुरू होगा और गंगा पार करते हुए बरौनी थर्मल से पहले NH 31 में मिला दिया जाएगा। इस पुल का निर्माण एस पी सिंघला कम्पनी कर रही है , परंतु सूत्रों की माने तो अभी से कम्पनी पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों और दबंगो ने क़ब्ज़ा ज़माना शुरू कर दिया है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर