485 जवानों का प्रशिक्षण हुआ पूरा , डीआईजी ने किया निरीक्षण

653 By 7newsindia.in Sun, Mar 11th 2018 / 07:58:59 बिहार     

गौरी शंकर प्रसाद, संवाददाता 
पटना : सीआरपीएफ मोकामा घाट में 485 जवानों का प्रशिक्षण पूरा हुआ। जवानों की परेड का निरीक्षण डीआईजी गोपाल लाल मीणा ने किया। परेड में जवानों को शपथ दिलाई गई। जवानों ने तिरंगा की कसम लेकर ड्यूटी पूरी निष्ठा से करने की शपथ ली। मोकामा घाट स्थित अतिरिक्त प्रशिक्षण केंद्र में फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम में डीआईजी ने जवानों को 44 सप्ताह के प्रशिक्षण पूरा करने पर बधाई दी और कहा कि ट्रेनिंग के दौरान सिखाई गई बातें जीवन भर काम आएंगी। जवानों का पूर्ण पासिंग आउट परेड 12 मार्च को आयोजित किया जाएगा। पासिंग आउट परेड में चीफ गेस्ट के तौर पर बिहार सेक्टर आईजी एमएस भाटिया आएंगे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर