छत्तीसगढ़: सुकमा में बड़ा नक्सली हमला, लैंडमाइन ब्लास्ट में 9 जवान शहीद, 25 घायल.....
रायपुर (विशेष संवाददाता)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मंगलवार को बड़ा नक्सली हमला हुआ है. इस हमले में सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद हुए हैं. ये हमला सुकमा जिले के किस्टाराम इलाके में हुआ है. ये ब्लास्ट लैंडमाइन के जरिए किया गया है. इस दौरान नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ भी हुई है, जिसमें 25 जवान घायल हुए हैं. इनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल जवानों को इलाज के लिए रायपुर भेजा जा रहा है.
8 मार्च को हुआ था 29 नक्सलियों का सरेंडर|
#SpotVisuals from the site of IED blast by Naxals in Kistaram area of #Chhattisgarh's Sukma, 9 CRPF personnel have lost their lives. pic.twitter.com/iN4bQCETHH
— ANI (@ANI) March 13, 2018#UPDATE: 6 CRPF personnel are injured, out of which 4 are critical, after an IED blast by Naxals in Kistaram area of #Chhattisgarh's Sukma. 8 personnel have lost their lives.
— ANI (@ANI) March 13, 2018
नक्सलियों ने IED प्रूफ व्हीकल को ब्लास्ट कर उड़ाया है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सोमवार को ही नक्सली प्रभावित इलाकों का मोटरसाइकिल के जरिए दौरा किया था.
डीजी सीआरएफ ने गृह मंत्रालय को इस हमले की जानकारी दे दी है. डीजी सीआरपीएफ आज ही घटना स्थल पर जाएंगे. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी हमले के बाद दुख व्यक्त किया है. उन्होंने हमले के बाद सीआरपीएफ के डीजी से बात की है.
My heartfelt condolences to the families of those personnel who lost their lives in Sukma blast. I pray for the speedy recovery of the injured jawans. I spoke to DG CRPF regarding the Sukma incident and asked him to leave for Chhattisgarh, tweets HM Rajnath Singh. (File Pic) pic.twitter.com/43BxXvofth
— ANI (@ANI) March 13, 2018दरअसल, तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सलियों के कुछ बड़े कमांडर मारे गए थे. जिसके बाद नक्सलियों ने ये हमला किया है. जिसके बाद कोबरा कमांडोज़ ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया. लेकिन दोपहर को करीब 100 से 150 नक्सलियों ने सीआरपीएफ के वाहन पर हमला कर दिया.
अभी कुछ ही समय पहले सुकमा के भेज्जी थाना क्षेत्र के एलारमडुगु और वीरभट्टी जैसे गांवों से आए 29 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था. इनमें 11 महिलाएं भी शामिल थीं. ये वही गांव हैं जहां 18 फरवरी को 20 नक्सलियों को मार गिराया गया था. इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद भी हुए थे. इन नक्सलियों में कई खूंखार नक्सली भी शामिल हैं. ये लोग कई प्रकार की टीम बनाकर काम कर रहे थे. इसको पुलिस अधीक्षक ने नक्सल मोर्चे पर फोर्स की बड़ी कामयाबी करार दिया है.
Today’s IED blast in Sukma, Chhattisgarh is deeply distressing. I bow to each and every security personnel who attained martyrdom while serving the nation.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 13, 2018
पिछले साल हुआ था बड़ा हमला
आपको बता दें कि लगभग ठीक एक साल पहले 11 मार्च 2017 को ही नक्सलियों ने बड़ा हमला किया था. उस दौरान बस्तर में सीआरपीएफ की एक पार्टी पर हमला किया गया था, इसमें 11 जवान शहीद हुए थे. नक्सलियों ने जवानों के मोबाइल और हथियार भी लूट लिए थे.
आपको बता दें कि पिछले साल सुकमा इलाके में ही सबसे बड़ा नक्सली हमला हुआ था. इसमें करीब 25 जवान शहीद हुए थे. ये हमला 24 अप्रैल, 2017 को सुबह के समय ही किया गया था.
कब और कहां हुए हमले
11 मार्च 2017: सुकमा के दुर्गम भेज्जी इलाके में नक्सली हमला, 11 सीआरपीएफ जवान शहीद.
11 मार्च 2014: टाहकवाड़ा में सीआरपीएफ पर नक्सली हमला, 16 जवान शहीद.
सितम्बर 2005: बीजापुर स्थित गंगालूर रोड पर एंटी-लैंडमाइन वाहन पर ब्लास्ट, 23 जवान शहीद.
जुलाई 2007: छत्तीसगढ़ के एर्राबोर अंतर्गत उरपलमेटा एम्बुश में 23 सुरक्षाकर्मी मारे गए.
अगस्त 2007: छत्तीसगढ़ के तारमेटला में मुठभेड़ में थानेदार सहित 12 जवान शहीद हुए.
12 जुलाई 2009: राजनांदगांव के एम्बुश नक्सलियों के हमले में 29 जवान हुए थे शहीद.
6 अप्रैल 2010: दंतेवाड़ा ताड़मेटला में सीआरपीएफ के 76 जवान शहीद हुए.
1 दिसंबर 2014: सुकमा में सीआरपीएफ की 233 बटालियन पर हमला, 13 जवानों शहीद.
Similar Post You May Like
-
नक्सलियों ने सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार की हत्या की, 2 जेसीबी समेत 6 गाड़ियों में लगाई आग
बीजापुर | जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर तुमनार में रविवार रात दर्जनभर नक्सलियों ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क बनवा रहे ठेकेदार की निर्मम हत्या कर &
-
छत्तीसगढ़ : सुकमा हमले पर बोले पूर्व डीजी एसके. सूद, CRPF को हो रहा नुकसान
रायपुर (विशेष संवाददाता)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मंगलवार को बड़ा नक्सली हमला हुआ है. इस हमले में सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद हुए हैं. ये हमला सुकमा जिले के किस्टाराम इलाके म
-
छत्तीसगढ़: CRPF ने सुबह खदेड़ा, 4 घंटे बाद ही नक्सलियों ने किया बड़ा हमला
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मंगलवार दोपहर बड़ा नक्सली हमला हुआ. नक्सलियों ने सीआरपीएफ के वाहन को निशाना बनाया, जिसमें 9 जवान शहीद हो गए. 25 सीआरपीएफ जवान घायल भी हुए हैं, जिन्ह
-
छत्तीसगढ़: नक्सली हमले में 4 पुलिसकर्मी शहीद, 7 घायल
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सली हमले में दो पुलिस अधिकारियों समेत चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए तथा सात पुलिसकर्मी घायल हो गये है। राज्य के नक्सल विरोधी अभियान के वि