आर्थिक और जानकारी के अभाव में पिछड़ रहे है युवा

633 By 7newsindia.in Tue, Mar 20th 2018 / 13:22:24 बिहार     

अजय कुमार, संवाददाता
राजगीर : सीएसईआई नई दिल्ली एवं दीप ज्योति कल्याण संस्थान नानन्द के सहयोग से नालंदा जिला में 15 से 35 वर्ष के शिक्षित, अशिक्षित , बेरोजगार एवं रोजगार कर रहे युवाओं की वास्तविक परिस्थितियां समझने हेतु युवा अपेक्षा और आकांक्षा मूल्यांकन डिजिटल सर्वेक्षण किया जा रहा है। यह सर्वेक्षण दलित, आदिवासी , मुस्लिम अल्पसंख्यक व अन्य समुदाय के बीच किया जा रहा है। जिसमें सीएसईआई द्वारा चयनित जिला समन्वयक सुबोध कुमार रविदास एवं सहयोगी रमेश कुमार पान ने बताया कि यह सर्वेक्षण जिले के 300 युवाओं के बीच होगा, जिसमें सर्वेक्षण के माध्यम से लोगों के बीच जानने का मौका मिल रहा है कि शिक्षित व बेरोजगार युवा किस- किस क्षेत्र में जाना चाहते हैं । सर्वेक्षण के दौरान ही उनका हमलोग सूची बना रहे हैं, ताकि भविष्य में सीएसआर के साथ उनका लिंकेज कराया जा सके। यह सर्वेक्षण सेंटर फॉर सोशल इक्विटी एंड इंक्लूजन नई दिल्ली के सहयोग से किया जा रहा है । यह सर्वेक्षण मोबाइल एप द्वारा निशुल्क किया जा रहा है। सर्वेक्षण में दलित समुदाय के युवक युवती ने खुलकर अपनी समस्या रख रहे हैं , जिसमें अधिकांश लोगों ने आर्थिक, जानकारी का अभाव इत्यादि नहीं होने के कारण लोग बता रहे हैं कि हम आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं , साथ ही साथ युवाओं ने बताया कि हमें अवसर नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण भी हम पीछे की ओर जा रहे हैं। सर्वेक्षण के शुरुआत अनुसूचित जाति कॉलोनी साइट पर राजगीर से किया गया , जिसमें महादलित युवकों ने खुलकर अपनी समस्या को रखा और बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर