बिहार दिवस के अवसर पर खेल- कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

1074 By 7newsindia.in Thu, Mar 22nd 2018 / 10:35:26 बिहार     

अजय कुमार , संवाददाता 
राजगीर : - राजगीर के पटेल नगर स्थित आवासीय मगध पब्लिक स्कूल के प्राचार्य  कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बिहार दिवस के अवसर पर सभी बिहारवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी है। अपने शुभकामना- सन्देश में श्री मुरारी ने कहा कि बिहार ज्ञान, कर्म, संस्कृति, सद्भावना और समरसता की पावन भूमि रहा है। ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, शैक्षिक आदि -सभी दृष्टियों से समृद्ध बिहार राज्य निरन्तर प्रगति-पथ पर अग्रसर है। विद्यालय में  छात्र-छात्राओं के बीच 200 मीटर रेस, चम्मच दौड़, सुई - धागा दौड़, कुर्सी दौड़ आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार से नवाजा गया। इस अवसर पर श्री मुरारी ने बिहार के गौरवशाली अतीत से छात्र-छात्राओं को परिचय कराया। इस मौके पर राजगीर रेलवे स्टेशन के प्रबंधक मंतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि खेल - कूद से छात्रों मे मानसिक व शारीरिक विकास होता है। आज सभी विधालयों मे पढाई के साथ साथ बच्चो के खेल के लिए अलग से समय देना चाहिए , ताकि बच्चों का बेहतर विकास हो सके। विजयी छात्र - छात्राओं को स्थानीय वार्ड पार्षद सह जदयू नेत्री मीरा कुमारी एवं राजगीर रेलवे स्टेशन के प्रबंधक मंतोष कुमार मिश्रा के द्वारा सफल छात्र - छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। 200 मीटर रेस में विकास, गुलशन ,आदित्य ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान जबकि 100 मीटर रेस में शुभम, अनीश, अंकित ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाया। छात्र कुर्सी दौड़ में रविराज, धनराज, सूरज ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान जबकि छात्रा कुर्सी दौड़ में शबनम, आकांक्षा, ख़ुशी ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाकर बाजी मारी। वहीं चम्मच दौड़ में आकांक्षा, करीना, मुस्कान ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान जबकि सुई धागा दौड़ में ज्योति, स्नेहा, शबनम ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्राचार्य कृष्ण मुरारी प्रसाद , विद्यालय के शिक्षक उमाकांत सिंह , सुनील कुमार, पुष्पा कुमारी , रणजीत कुमार , मंटू राज, शिशुराज, नीलमणि कुमार, पंकज कुमार, रेलवे टेकनिशियन राजेश कुमार सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर