बिहारी भईया ने दिया सीएम नीतीश को धन्यवाद
सौरभ कुमार, संवाददाता
पटना: नीतीश सरकार द्वारा लड़कियों के समग्र विकास के लिए शुरू की गयी ‘मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना’ जिसमें बाल विवाह को रोकने के लिए प्रोत्साहन राशि देने के साथ ही लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने का भी प्रावधान है। इसके तहत इंटर पास करने वाली अविवाहित लड़कियों को 10 हजार रुपये और ग्रेजुएट पास लड़कियों को 25 हजार रुपये दिए जाने पर राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में स्थित बी एंड सी अकादमी के संस्थापक सह निदेशक बिहारी भईया ने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इससे बालिका शिक्षा को और बढ़ावा मिलेगा और उन्हें आत्मनिर्भर होने का मौका भी मिलेगा। बताते चले कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे से प्रभावित होकर बी एंड सी अकादमी खासकर लड़कियों को निःशुल्क शिक्षा देने के अभियान मे अग्रसर रहा है। बी एंड सी अकादमी के संस्थापक सह निदेशक बिहारी भईया इस दिशा में कदम उठाते हुए अपने कोचिंग सेंटर के द्धारा प्रति माह 200 लडकियों को निःशुल्क पढ़ाकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम कर रहे है।