सीधी विधायक की अचानक तबीयत खराब होने के कारण भोपाल में हुए भर्ती
बी०पी० असमान्य होने से हुए वेहोष, अब स्थिति सामान्य
सीधी। सीधी विधानसभा क्षेत्र के तेज तर्राट विधायक पं० केदारनाथ शुक्ला की अचानक तबीयत बिगड़ जाने के कारण उन्हें भोपाल के बंसल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया विधायक को आईसीयू में भर्ती कराकर इलाज चल रहा है। चिकित्सकों द्वारा उन्हें बी०पी० का संतुलन खराब होने के कारण चक्कर आना बताया गया है । सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला बीते दिनों सीधी से भोपाल गए हुए थे बुधवार को सुबह करीब सुबह ११:३०00 बजे धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम के साथ लोक निर्माण के कार्यालय में गए हुए थे यहां करीब 11रू30 बजे मंत्री से बात करते समय अचानक गिर कर बेहोश हो गए। आनन.फानन में उन्हें रेड क्रॉस हॉस्पिटल ले जाया गया हालत गंभीर होने के कारण मंत्री सहित विधायक कुमार कुमार सिंह व मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित अन्य लोगों द्वारा बंसल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया जांच उपरांत पता चला कि बी०पी० संतुलन खराब होने के कारण हल्का चक्कर आया था। अब स्थिति सामान्य है समर्थक व कई भाजपा नेता भोपाल के लिए हुए रवाना बताया गया कि विधायक के परिजनों में फिलहाल भोपाल में उनकी बड़ी पुत्री साधना, बृजेश पांडे मौजूद थे। इसके अलावा जानकारी मिलने पर सीधी से उनके परिजनों के साथ हैं उनके समर्थक व कई भाजपा नेता भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं।
Similar Post You May Like
-
स्कूल चलो अभियान का प्रथम चरण दो से तीस अप्रैल तक
सीधी: जिला शिक्षा अधिकारी पारस नाथ शुक्ल ने जानकारी देकर बताया है कि 2018-19 का स्कूल चले हम अभियान तीन चरण में संचालित होना है जिसका प्रथम चरण 2 अपै्रल से 30 अपै्रल तक संचालित होगा