प्रस्ताव मे ही अटका बाघों को कालर आईडी लगाने का मामला
० मु य वन संरक्षक को आईडी लगाने के लिए लिखा गया था पत्र, नहीं आया जवाब
० टाइगर रिजर्व के महज एक मादा बाघ को अब लगाया गया है रेडियो कालर० विभागीय दावों के अनुसार टाइगर रिजर्व में वयस्क एवं अवश्यक बाघों की सं या है बारहसीधी।संजय टाइगर रिजर्व में बाघों का लोकेशन पता करने के लिए कालर आईडी नहीं लगाई गई है। जिससे रिजर्व का अमला बाघों पर नियमित निगरानी नहीं रख पा रहा है। वन क्षेत्र में कैमरे खराब या गायब हैं, जिसके चलते बाघों का कैमरा ट्रैप और महीनों लोकेशन ट्रैस नहीं होती। बाघ और शावक असुरक्षित घूमते हैं। बाघों की आपसी लड़ाई से घायल होने वाले बाघ की लोकेशन भी तुरंत नहीं मिलने से उपचार नहीं हो पाता। शिकारी भी जंगल की अव्यवस्था से वाकिफ होते हैं, और बाघों को निशाना बना लेते हैं। टाइगर रिजर्व के अधिकारी वर्तमान समय में एक दर्जन बाघों का दावा करते हैं। जिसमें नर और दो बाघिन सहित नौ शावक हैं। बांधवगढ़ से लाई गई अनाथ बाघिन को कालर आईडी लगाई गई थी किंतु गत वर्ष उसकी मौत हो चुकी है, अब संजय टाइगर रिजर्व मे रहने वाले एक भी बाघों को कालर आईडी नहीं लगी हुई है।घट गई बाघों की सं या-एक समय था जब संजय टाइगर रिजर्व में बाघों की सं या १६ से ज्यादा पहुंच गई थी किंतु वर्तमान समय में टाईगर रिजर्व मे बाघों की सं या घटकर १२ हो गई है। संजय टाइगर रिजर्व में बाघों के मरने का सिलसिला चालू है। विगत वर्ष बाघिन का शिकार हो गया। उसके तीन शावकों को बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व मे शि ट कर देने के बाद चार बाघ कम हो गए। अधिकारियों के द्वारा दावा किया गया था कि बांधवगढ़ भेजे गए शावकों को वापस बुला लिया जाएगा किंतु उनकी मौत हो गई।बाघों का नहीं मिलता लोकेशन-बाघ व शावक टाइगर रिजर्व के बफर जोन में हैं। लेकिन उनकी नियमित लोकेशन ट्रेस नहीं होती है। कई बार महीना गुजर जाता है, बाघों का पता नहीं चलता। टाइगर रिजर्व को भी नहीं मालूम कि वे सुरक्षित हैं या नहीं।सबसे उम्र दराज बाघ की हो चुकी है मौत-बाघों के कुनबे में नर बाघ टी-००5 सबसे उम्र दराज था, वर्ष 2015 में बाघ एसडी 005 से टेरिटोरियल फाइट हुई थी। जिसमें घायल एसडी 005 ने दम तोड़ दिया था। एक बाघिन का न तो नामकरण हुआ और न ही कालर आईडी लगाई गई है। जिस बाघिन की जनवरी 2017 में मौत हुई उसके सात शावक थे।इन बाघों को कालर आईडी की दरकार-विभागीय सूत्रों के अनुसार संजय टाइगर रिजर्व में डेवा बाघिन के चार अवयश्क नर व मादा शावक बाघों की कालरिंग किया जाना आवश्यक बताया गया है। क्योंकि ये शावक अक्सर अठखेलियां करते हुए बफर जोन के बाहर चले जाते हंै, जहां मानव द्वंद की आशंका बनी रहती है। अभी हाल ही में उक्त शावक बाघ संजय दुबरी टाईगर रिजर्व से लगे गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुंठपुर छत्तीसगढ़, उत्तर वनमंडल शहडोल एवं वनमंडल सीधी में शिकार करते हुए देखे गए थे। क्योंकि उक्त क्षेत्र संजय दुबरी टाईगर रिजर्व के बफर क्षेत्र के बाहर है इसलिए उनका मानव द्वंद की आशंका बनी रहती है। ऐसे में यदि इन शावक बाघों के कालर आईडी लगा दी गई तो विभागीय अधिकारियों को इनके विचरण की लोकेशन मिलती रहेगी। साथ ही लोकेशन ट्रैश होने से संबंधित बाघों का भ्रमण संजय दुबरी अ यारण्य के बफर जोन में सुनिश्चित किया जा सकेगा।पत्र का नहीं आया जवाब-संजय दुबरी टाईगर रिजर्व के उक्त शावक बाघों को व्हीएचएफ रेडियो कालर कराए जाने हेतु वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम १९७२ की धारा १२ बी के तहत आवश्यक अनुमति प्रदाय किए जाने के लिए संजय टाइगर रिजर्व के क्षेत्र के तत्कालीन संचालक डॉ. दिलीप कुमार द्वारा मु य वन संरक्षक भोपाल के पास पत्र लिखा गया था, जहां से अनुमति मिलने के बाद रेडियो कालर लगाने की बात कही जा रही थी, किंतु आज दिनांक तक पत्र का कोई जवाब नहीं आया, जिससे मामला ठंडे बस्ते मे पड़ा हुआ है।
Similar Post You May Like
-
रोली मेमोरियल में नि:शुल्क नेत्र शिविर संपन्न, आपरेशन के लिये 81 मरीज भेजे गयें चित्रकूट
सीधी। रोली मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 26 अक्टूबर को आयोजित नि:शुल्क नेत्र शिविर मे 271 से अधिक मरीजों का नेत्र परीक्षण सदगुरू नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट से आये नेत्र विशेषज्ञो द्वारा किया गया और मोतिया बिन्द तथा अन्य समस्याओं से पीडि़त 81 मरीजों को आपरेशन आदि के लिये नि:शुल्क चित्रकूट भेजा गया। जिन मरीजों का उपचार दवा से होना था उन्हे नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराई गई। चित्रकूट
-
किसानों के सम्मान में शनिवार को हनुमानगढ़ में कांग्रेस का विशाल आन्दोलन
सीधी। उप तहसील भवन हनुमानगढ़ मुख्य मार्ग से 5 किलोमीटर दूर असुविधा जनक जगह पर नव निर्माण कराये जाने के विरोध में दिनांक 26 अक्टूबर 2024 शनिवार सुबह 11 बजे से हनुमानगढ़ पंचायत भवन के पास विशाल आन्दोलन सुनियोजित है। जिला किसान खेत मजदूर कांग्रेस कमेटी सीधी के जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल पाण्डेय ने जारी विज्ञप्ति माध्यम से बताया कि उप तहसील भवन हनुमानगढ़ का निर्माण कार्य मुख्य मार्ग से 05 क
-
पति को पेड़ से बांधकर पत्नी से गैंगरेप, मामले को पुलिस ने दबाए रखा
5 आरोपी हुए गिरफ्तार, 3 चल रहें फरार रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले गुढ़ थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। पिकनिक मनाने गए दंपति को बंधक बनाकर पत्नी के साथ आरोपियों ने रेप किया है। घटना सोमवार की है। पुलिस शिकायत के बाद मामले को दबाए बैठी थी। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पति को पेड़ से बांध दिया और पत्नी से गैंगरेप किया है। दोनों भैरवनाथ मंदिर के पास घूमने आए गए थे।
-
देहात पुलिस ने 15 पेटी कोरेक्स के साथ आरोपी को धर दबोचा
थाना देहात ने नशे के खिलाफ चलाया अभियान, मिली सफलता थाना देहात मैहर। पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात अभिषेक सिंह परिहार के नेतृत्व में 1 अप्रैल 24 को नशे के व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गयी। मिली जानकारी के आधार पर बताया गया कि देहात पुलिस को रात्रि गस्त के दौरान एक संदिग्ध वाहन दिखाई दिया, जिसे रोकने पर वाहन चालक द्वारा पुलिस को देख
-
दोपहर 3:00 बजे हुआ एक तरफ मतगड़ना परिणाम
विधानसभा का एक तरफ हुआ चुनाव परिणाम अजय सिंह राहुल सातवें चरण के परिणाम में 32510 शरदेंदु तिवरी को 25609 मत प्राप्त हुए। 6905 कांग्रेस पार्टी चल रही है आगे 0000 सीधी विधानसभा 77, 5वा चरण की मतगड़ना परिणाम भाजपा से रीति पाठक 27035 कांग्रेस से ज्ञान सिंह 13901 13134 मतो से रीति आगे चल रही हैं।
-
चारों विधानसभा क्षेत्र के आए द्वितीय चरण के परिणाम
सीधी विधानसभा क्षेत्र के चारों विधानसभा क्षेत्र में द्वितीय चरण की मतगणना परिणाम सीधी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से रीति पाठक -5054 कांग्रेस पार्टी से ज्ञान सिंह -2715 में कुल मतो का अंतर -2339 चुरहट विधानसभा क्षेत्र से- अजय प्रताप सिंह राहुल कांग्रेस पार्टी - 4526 शरदेंदु तिवारी भारतीय जनता पार्टी - 4194 दोनों पार्टियों में कुल मत का अंतर - 332 धौहनी विधानसभा क्
-
विधान सभा प्रत्याशियों को प्राप्त मतो की गणना हुई प्रारंभ
सीधी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय, पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षकों विधानसभा क्षेत्र 76-चुरहट सूरज कुमार (आईएएस), 77-सीधी शिवानंद कपासी(आईएएस), 78- सिहावल रमन चंद्र मालकार (एसीएस ) तथा 82-धौहनी सत्यवान सिंह मान(एचसीएस) की उपस्थिति में जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थियों तथा निर्वाचन एज
-
सीधी में अब तक एक लाख पैंसठ हज़ार मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग
*मतदान की जानकारी* *समय 11 बजे* 76-चुरहट 44376 म 45317 पु 89693 कुल 34.10% 77-सीधी 39054 म 37253 पु 76307 कुल 29.80% 78-सिहावल 43516 म 36159 पु 79675 कुल 31.50% 82- धौहनी 38766 म 37212 पु 75976 कुल 30.26% *कुल 165712 म 155941पु 321653 कुल 32.38%*
-
विंध्य जनता पार्टी के प्रत्याशी ने चुनाव न लडऩे का किया ऐलान
जमीनी स्तर पर जन सेवा के कार्य रहेगें जारी - इंजी.आशीष सीधी। रविवार को विंध्य जनता पार्टी के प्रत्याशी विधान सभा क्षेत्र 78 सिहावल से इंजीनियर आशीष मिश्रा द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा गया कि यर्थाथ के धरातल पर जन सेवा के कार्य पूर्व की भॉति आगे भी यथावत जारी रहेगें। विंध्य जनता पार्टी का जिले एवं प्रदेश के सर्वागिंण विकास हेतु सराहनीय प्रयाश हैं किन्तु विधान सभा चुना
-
विधानसभा निर्वाचन के लिए प्रेक्षक नियुक्त
सीधी और धौहनी के लिए शिवानंद कपासी तथा चुरहट और सिहावल के लिए सूरज कुमार रहेंगे प्रेक्षक सीधी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु सीधी जिले के विधानसभा क्षेत्र सीधी- 077 एवं विधानसभा क्षेत्र धौहनी - 082 के शिवानंद कपासी आई.ए.एस. तथा विधानसभा क्षेत्र चुरहट- 076 एवं विधानसभा क्षेत्र सिहावल-078 के जनरल आब्जर्वर सूरज कुमार आईएएस को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है